{"_id":"69280335e10b836e6c0f8800","slug":"ucost-three-day-science-and-technology-conference-and-world-disaster-management-conference-from-28-to-30-nov-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: यूकॉस्ट का 28 से सम्मेलन, 57 देशों से विशेषज्ञ पहुंचेंगे, क्लाइमेट चेंज, आपदा प्रबंधन पर होगा मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: यूकॉस्ट का 28 से सम्मेलन, 57 देशों से विशेषज्ञ पहुंचेंगे, क्लाइमेट चेंज, आपदा प्रबंधन पर होगा मंथन
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:31 PM IST
सार
यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पन्त ने बताया कि पोस्ट डिजास्टर तो हम बात करते हैं लेकिन अगर उससे पहले पूर्वानुमान कर लें तो नुकसान से बचा जा सकता है। इसमें हिमालयी राज्यों के लिए हमारे पास क्या हो। इन राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस को उत्तराखंड में कैसे लागू करें। 57 देशों से विशेषज्ञ इसमें शामिल होंगे।
विज्ञापन
यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पन्त
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) का तीन दिवसीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन और विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन 28 से 30 नवम्बर को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में होगा।
Trending Videos
यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पन्त ने बताया कि राज्य सरकार की ये महत्त्वपूर्ण पहल है। 28 नवंबर को दो वर्ष पूर्व सिलक्यारा में ऑपरेशन सफल हुआ था। उसी समय इसका शुभारंभ भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपदा प्रभावित राज्य में इसके समाधान पर मंथन होगा। राज्य की साइंस टेक्नोलॉजी सम्मेलन में विज्ञान प्रीमियर लीग हुई है। उनमें से 13 टीम देहरादून आ रही हैं। हमको समुदाय को तैयार करना होगा। कई देशों के राजदूत भी आ रहे हैं। पोस्ट डिजास्टर तो हम बात करते हैं लेकिन अगर उससे पहले पूर्वानुमान कर लें तो नुकसान से बचा जा सकता है। इसमें हिमालयी राज्यों के लिए हमारे पास क्या हो। इन राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस को उत्तराखंड में कैसे लागू करें। 57 देशों से विशेषज्ञ इसमें शामिल होंगे। आर्म्ड फोर्सेज का सत्र होगा।
प्रो. पंत ने बताया कि क्लाइमेट चेंज और डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए उत्तराखंड को तैयार करना है। देशभर के विभिन्न राज्यों से भी विशेषज्ञ यहां आएंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का भी सत्र होगा। राज्य के सभी वैज्ञानिक, संस्थानों को इसमें जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: एआई नीति से गांव-गांव तक होगा डिजिटल बदलाव, शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर जलवायु तक सात प्रमुख लक्ष्य
बताया कि एनआईएम के साथ मिलकर एसओएस का कोर्स तैयार किया है। साइंस ऑफ सरवाइवल के तहत गत वर्ष बात हुई थी। इस बार हमने 80 वर्ष से अधिक आयु वालों के आपदा में बचाव पर फोकस किया है। हिमालयी राज्यों में समन्वय के लिए कमेटी बनी है।