{"_id":"65ccdb140f0658c5040eb4d8","slug":"uttarakhand-accident-news-car-fell-into-ditch-in-chamoli-today-many-died-rescue-continue-2024-02-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: चमोली में हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, महिला समेत दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: चमोली में हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, महिला समेत दो की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, जोशीमठ(चमोली)
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 14 Feb 2024 08:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Uttarakhand Accident News: वाहन जोशीमठ से पगनों गांव की ओर जा रहा था। वाहन में सभी पगनों गांव के ग्रामीण सवार थे। सभी घायलों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया गया है।

चमोली में हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ-सलूड़-डुंग्रा मोटर मार्ग पर बुधवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। एक मैक्स वाहन पगनों गांव से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में एक महिला समेत दो सवारों की मौत हो गई, जबकि पांच सवार घायल हो गए हैं। जोशीमठ कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती करा दिया है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, हादसा देर शाम साढ़े छह बजे हुआ। पगनों गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें सवार काई देवी (60) पत्नी अषाड़ सिंह, ग्राम पगनों और भोपाल लाल (65) पुत्र मालकू लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि मेहरबान सिंह (45) पुत्र भोपाल सिंह, प्रदीप सिंह(35) पुत्र खेम सिंह, सरोजनी देवी (60) पत्नी ज्ञान सिंह तथा प्रदीप पंवार की पांच व आठ साल की दिव्यांशी व रुद्रांशी घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rudraprayag: एक महीने तक बंद रहेगा गौरीकुंड-केदारनाथ हाईवे, आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग
सूचना मिलने पर जोशीमठ कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। अंधेरा होने के कारण पुलिस व स्थानीय लोगों को रेस्क्यू में दिक्कतें आई। जोशीमठ के उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि वाहन जोशीमठ से पगनों गांव की ओर जा रहा था। वाहन में सभी पगनों गांव के ग्रामीण सवार थे। सभी घायलों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया गया है।