{"_id":"68c6cc5ac2022af4dd0a4e77","slug":"when-hands-joined-hands-water-reached-16-houses-karnpryag-news-c-48-1-kpg1002-117778-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: मिले हाथ से हाथ तो 16 घरों में पहुंचा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: मिले हाथ से हाथ तो 16 घरों में पहुंचा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:38 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो
कर्णप्रयाग के जसपुर गांव में 13 दिनों बाद पेयजल आपूर्ति हुई बहाल
बीते 31 अगस्त को आई आपदा में मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गए थे पाइप
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। ब्लॉक के जसपुर गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर पेयजल लाइन को जोड़कर गांव में आपूर्ति बहाल की। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। बीते 13 दिनों से पेयजल की समस्या झेल रहे 16 परिवारों के ग्रामीण एकजुट हुए और पेयजल लाइन ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी।
बीते 31 अगस्त की रात को हुए भूस्खलन से ग्वाड़ के नीचे से गुजर रही गांव की पेयजल लाइन मलबे में दबकर टूट गई थी। ग्रामीण पिछले दो हफ्तों से पानी के लिए जल स्रोतों पर निर्भर थे और उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा था। ऐसे में लोगों को खुद के साथ मवेशियों के लिए भी पानी जुटाने में दिक्कत आ रही थीं। समस्या के समाधान के लिए रविवार को गांव के पुरुष और महिलाएं एकजुट हुए और मलबे में दबी पाइपलाइन को निकालने की कोशिश की। मगर मलबा ज्यादा होने के कारण मुश्किलें झेलनी पड़ीं। इसके बाद सभी ने मिलकर नए प्लास्टिक पाइपों को जोड़कर टूटी हुई लाइन को ठीक कर दिया। ग्रामीणों के इस सामूहिक प्रयास के बाद गांव के 16 परिवारों के घरों तक पानी पहुंच सका। श्रमदान करने वालों में संदीप बहुगुणा, गणेश बहुगुणा, हरीश बहुगुणा, बिंदी देवी, संतोषी देवी, कमला देवी, राजेश्वरी देवी और राकेश सिंह जैसे ग्रामीण शामिल थे। वहीं जल निगम के अधिशासी अभियंता अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द पेयजल लाइन को विधिवत रूप से ठीक कर दिया जाएगा।

Trending Videos
कर्णप्रयाग के जसपुर गांव में 13 दिनों बाद पेयजल आपूर्ति हुई बहाल
बीते 31 अगस्त को आई आपदा में मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गए थे पाइप
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। ब्लॉक के जसपुर गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर पेयजल लाइन को जोड़कर गांव में आपूर्ति बहाल की। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। बीते 13 दिनों से पेयजल की समस्या झेल रहे 16 परिवारों के ग्रामीण एकजुट हुए और पेयजल लाइन ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी।
बीते 31 अगस्त की रात को हुए भूस्खलन से ग्वाड़ के नीचे से गुजर रही गांव की पेयजल लाइन मलबे में दबकर टूट गई थी। ग्रामीण पिछले दो हफ्तों से पानी के लिए जल स्रोतों पर निर्भर थे और उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा था। ऐसे में लोगों को खुद के साथ मवेशियों के लिए भी पानी जुटाने में दिक्कत आ रही थीं। समस्या के समाधान के लिए रविवार को गांव के पुरुष और महिलाएं एकजुट हुए और मलबे में दबी पाइपलाइन को निकालने की कोशिश की। मगर मलबा ज्यादा होने के कारण मुश्किलें झेलनी पड़ीं। इसके बाद सभी ने मिलकर नए प्लास्टिक पाइपों को जोड़कर टूटी हुई लाइन को ठीक कर दिया। ग्रामीणों के इस सामूहिक प्रयास के बाद गांव के 16 परिवारों के घरों तक पानी पहुंच सका। श्रमदान करने वालों में संदीप बहुगुणा, गणेश बहुगुणा, हरीश बहुगुणा, बिंदी देवी, संतोषी देवी, कमला देवी, राजेश्वरी देवी और राकेश सिंह जैसे ग्रामीण शामिल थे। वहीं जल निगम के अधिशासी अभियंता अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द पेयजल लाइन को विधिवत रूप से ठीक कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन