{"_id":"68c6e954dc2762694f06415c","slug":"video-jyotirmath-controversy-erupted-over-removal-of-shops-near-narasimha-temple-2025-09-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"ज्योतिर्मठ...नृसिंह मंदिर के पास दुकानें हटाने को लेकर हुआ विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ज्योतिर्मठ...नृसिंह मंदिर के पास दुकानें हटाने को लेकर हुआ विवाद
नृसिंह मंदिर के आस्था पथ पर अतिक्रमण कर अस्थायी दुकानें बनाई गई थीं। रविवार को बीकेटीसी की ओर से इन अस्थायी दुकानों को हटवाया गया जिसका दुकान स्वामियों ने विरोध किया। कहा कि यात्राकाल में प्रतिवर्ष स्थानीय लोगों की ओर से दुकानें संचालित की जाती हैं लेकिन पुलिस बल के साथ उनकी दुकानों को हटाया जा रहा है। लोगों के विरोध के बाद मंदिर समिति ने फिलहाल दुकानों को हटाने का काम रोक दिया है। नृसिंह मंदिर के गेट के समीप तक लगभग 15 अस्थायी दुकानें हैं। फूल-प्रसाद के साथ ही गरम कपड़ों की दुकानें शामिल हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने पर ये दुकानें भी छह माह तक संचालित होती हैं। अब बीकेटीसी इन दुकानों को हटाने की कार्रवाई कर रही है। रविवार सुबह नौ बजे बीकेटीसी के कर्मचारी पुलिस बल के साथ आस्था पथ पर पहुंचे। गेट से लगी प्रसाद की दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। कुछ दुकानों को हटा लिया गया था। कुछ देर बाद प्रभावित व्यवसायियों के साथ भाकपा माले के गढ़वाल सचिव अतुल सती मौके पर पहुंचे और सभी ने दुकानों को हटाने का विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि नृसिंह मंदिर स्थानीय लोगों का है। स्थानीय यहां रोजगार कर रहे हैं तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कहा कि यदि बीकेटीसी ने जबरदस्ती दुकानों को हटाने का प्रयास किया तो विरोध तेज किया जाएगा। विरोध को देखते हुए दुकान हटाने की कार्रवाई रोक दी गई। इस मौके पर अर्चना देवी, रोशनी, सुमन, सचिन सहित अन्य प्रभावित व्यवसायी मौजूद रहे। इधर, बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल ने कहा कि बीकेटीसी की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।