{"_id":"6971bf7af6e39068760223a3","slug":"uttarakhand-bjp-politics-news-fifth-list-of-office-bearers-in-uttarakhand-may-be-released-soon-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: दायित्वधारियों की 5वीं सूची जल्द हो सकती है जारी, नए मंत्रियों की एंट्री को लेकर उत्साह का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: दायित्वधारियों की 5वीं सूची जल्द हो सकती है जारी, नए मंत्रियों की एंट्री को लेकर उत्साह का माहौल
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:47 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सूचना
विज्ञापन
प्रदेश में दायित्वधारियों की पांचवीं सूची जल्द जारी हो सकती है। इसके लिए अंदरखाने कसरत तेज हो गई है। गोपन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों से खाली पड़े पदों का ब्योरा मांगा है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैबिनेट में नए मंत्रियों की एंट्री और दायित्वधारियों की सूची को लेकर काफी उत्साह का माहौल है।
Trending Videos
विधायकों को अपनी लॉटरी खुलने का इंतजार है। वहीं, तमाम वरिष्ठ नेता विभागों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या सदस्य पदों पर दायित्व मिलने का इंतजार कर रहे हैं। लिहाजा, चुनाव के मद्देनजर जल्द ही दायित्वधारियों की एक और सूची जारी हो सकती है। गोपन विभाग ने सभी विभागों से खाली पड़े दायित्वधारियों के पदों की जानकारी मांगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, भाजपा के आला नेता भी ये मान रहे हैं कि दायित्वधारियों के नाम तय हो चुके हैं, बस अंतिम अनुमति का इंतजार है। प्रदेश में 27 सितंबर 2023 को दायित्वधारियों की पहली सूची जारी हुई थी। इसमें 10 नेताओं को दायित्वधारी बनाया गया था।
इसके बाद 14 दिसंबर 2023 को दायित्वधारियों की दूसरी सूची जारी हुई, जिसमें 11 नेताओं के नाम शामिल थे। पिछले साल एक अप्रैल को तीसरी सूची जारी हुई थी, जिसमें 20 नेताओं के नाम शामिल थे। चार अप्रैल को चौथी सूची जारी की गई थी, जिसमें 18 नेताओं के नाम शामिल थे। अब पांचवीं सूची जारी करने की तैयारी है।

कमेंट
कमेंट X