{"_id":"64120a4b9ed81f018909f769","slug":"uttarakhand-budget-2023-provision-of-one-thousand-crores-for-providing-relief-to-disaster-victims-2023-03-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Budget 2023: आपदा पीड़ितों के लिए खुला खजाना, राहत पहुंचाने के लिए मिले एक हजार करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Budget 2023: आपदा पीड़ितों के लिए खुला खजाना, राहत पहुंचाने के लिए मिले एक हजार करोड़
अमर उजाला ब्यूरो, भराड़ीसैंण
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 16 Mar 2023 12:38 AM IST
सार
जोशीमठ आपदा का जिक्र करते हुए बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि जिला स्तरीय समिति के माध्यम से क्षति का आकलन किया गया है। इसके लिए धामी सरकार की ओर से राहत पैकेज तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
विज्ञापन
जोशीमठ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड राज्य में आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए धामी सरकार के बजट में एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस पैसे से जोशीमठ सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं में लोगों को त्वरित राहत पहुंचाई जाएगी।
Trending Videos
Uttarakhand Budget 2023: पिछले वर्ष की तुलना में 18.05% अधिक है बजट, पढ़ें किस विभाग को मिली कितनी धनराशि
विज्ञापन
विज्ञापन
जोशीमठ आपदा का जिक्र करते हुए बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि जिला स्तरीय समिति के माध्यम से क्षति का आकलन किया गया है। इसके लिए धामी सरकार की ओर से राहत पैकेज तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
हालांकि यह पैकेज कितने हजार करोड़ का होगा, इसका जिक्र नहीं किया गया है। वहीं, आपदा प्रभावितों को छह माह तक किराये के भवनों में रहने के लिए चार हजार की जगह पांच हजार प्रतिमाह देने और सहकारी बैंकों की ऋण वसूली पर एक साल तक रोक लगाने का जिक्र किया गया है।