{"_id":"68f8720a733e57916c095e48","slug":"uttarakhand-chief-secretary-visited-kedarnath-dham-and-took-stock-of-reconstruction-works-and-facilities-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kedarnath Dham: मुख्य सचिव ने किए बाबा केदार के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों और यात्री सुविधाओं का लिया जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kedarnath Dham: मुख्य सचिव ने किए बाबा केदार के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों और यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रप्रयाग
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 22 Oct 2025 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी प्रतीक जैन से धाम में चल रहे सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, सौंदर्य और धार्मिक आस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्य सचिव ने किए बाबा केदार के दर्शन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने आज केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। इसके साथ ही धाम परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने धाम क्षेत्र में विभिन्न फेज में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और कार्य निष्पादन की समीक्षा की।

Trending Videos
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी प्रतीक जैन से धाम में चल रहे सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, सौंदर्य और धार्मिक आस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि 23 अक्तूबर को बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने जा रहे हैं। निर्देश दिए कि कपाट बंद होने के बाद भी धाम क्षेत्र में सुरक्षा, सामग्री संरक्षण और बर्फबारी की स्थिति में कार्यों के रखरखाव को लेकर पूरी तैयारी रखी जाए।
Chardham Yatra 2025: शुभ मुहूर्त में शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट, उमड़े श्रद्धालु

मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि अब से ही अगले वर्ष की यात्रा की तैयारी प्रारंभ कर दी जानी चाहिए। सभी व्यवस्थाओं की पूर्व योजना तैयार की जाए ताकि अगले यात्रा सीजन में यात्रियों को और भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, संचार, परिवहन, सुरक्षा, और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों के बीच समन्वय को और मजबूत करने पर बल दिया।