सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Congress attitude in monsoon session indicated unity and aggression now aggressive opposition

Uttarakhand: अब मित्र नहीं आक्रामक विपक्ष, तस्वीर बदलने के लिए सरकार पर दनादन छूटेंगे कांग्रेस के तीर

भूपेंद्र राणा, अमर उजाला ब्यूरो, भराड़ीसैंण (चमोली) Published by: रेनू सकलानी Updated Fri, 22 Aug 2025 11:34 AM IST
सार

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस के तेवरों ने एकजुटता व आक्रामकता के संकेत दिए। अब विपक्ष मित्र नहीं आक्रामक है। तस्वीर बदलने के लिए सरकार पर पार्टी के तीर दनादन छूटेंगे।

विज्ञापन
Uttarakhand Congress attitude in monsoon session indicated unity and aggression now aggressive opposition
सदन में विपक्ष का हंगामा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण से कांग्रेस ने अपने आक्रामक रुख और सदन में एकजुटता दिखाकर प्रदेश सरकार को अपने इरादे साफ कर दिए हैं। मित्र विपक्ष की तोहमत को ठेंगा दिखाते हुए कांग्रेस का अब आक्रामक रूप स्पष्ट नजर आ रहा है। सत्र में उग्र तेवर दिखाने के बाद कांग्रेस अब सरकार के खिलाफ सड़कों पर भी दिखाएगी देगी। इसके लिए कांग्रेस रणनीति तैयार कर रही है।

Trending Videos

भराड़ीसैंण विधानसभा में मानसून सत्र में विपक्ष के तेवरों से सरकार को सोचने पर विवश किया था। धामी सरकार के लंबे कार्यकाल का जो रिकॉर्ड बना है, उसमें कहीं न कहीं कांग्रेस पर मित्र विपक्ष के आरोप लगते रहे हैं। सरकार भी कई मामलों में नाराज कांग्रेस नेताओं को मनाने में कामयाब थी, लेकिन मानसून सत्र में सरकार कांग्रेस नेताओं की रणनीति को तोड़ नहीं पाई।

विज्ञापन
विज्ञापन


उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हुई घटना से आक्रोशित कांग्रेस ने इस बार सरकार की एक नहीं सुनी। कांग्रेस नेता अपने सामूहिक निर्णय पर अडिग रहे। यहां तक कांग्रेस नेताओं ने रात भी सदन में गुजारी। जो उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ है।

2027 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की एकजुटता मानी जा रही है। कांग्रेस अब सरकार के खिलाफ हमलावर दिखना चाहती है। जिससे जनता में कांग्रेस का आधार बन सके। मुख्यमंंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस नेताओं को सदन में विरोध प्रदर्शन समाप्त करने का आग्रह किया। इस पर भी कांग्रेस का कोई नेता नहीं माना। सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद भी कांग्रेस नेता भराड़ीसैंण छोड़कर नहीं गए। उनके सभी नेता वहीं डटे हैं। आमतौर पर सरकार की ओर से विपक्ष पर आरोप लगाए जाते थे कि विपक्ष भराड़ीसैंण में नहीं रुकना चाहता है, लेकिन कांग्रेस ने सरकार के इन आरोप का जवाब दिया है।


ये भी पढ़ें...Uttarkashi: मलबे में दबे कल्प केदार मंदिर की मिली लोकेशन, बाबा के दर्शन की जगी उम्मीद...लगाई हनुमान झंडी

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि सदन में कांग्रेस ने सरकार के तानाशाही का विरोध किया। अब सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। पंचायत चुनाव में जिस तरह से भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करने के साथ धन बल व बाहुबल के आधार पर चुनाव जीतने का प्रयास किया है। उसके खिलाफ कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed