{"_id":"67b1e604b56ffd7ee001a77e","slug":"uttarakhand-cooperative-elections-855-nomination-papers-were-sold-for-director-posts-705-filed-2025-02-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड सहकारिता चुनाव: डायरेक्टर पदों को लेकर 855 नामांकनपत्रों की हुई बिक्री, 705 ने किए दाखिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड सहकारिता चुनाव: डायरेक्टर पदों को लेकर 855 नामांकनपत्रों की हुई बिक्री, 705 ने किए दाखिल
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 16 Feb 2025 06:50 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश के साथ जिले में 11 फरवरी को अनन्तिम मतदाता सूची प्रदर्शित होने के साथ ही सहकारी समितियों के चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

- फोटो : freepik.com(प्रतीकात्मक)
विज्ञापन
विस्तार
बहुउद्देशीय किसान सहकारी समितियों में चुनावी सरगर्मी तेज हो चली है। डायरेक्टर पदों को लेकर 855 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जबकि 705 लोगों ने अपने नामांकनपत्र दाखिल किए। नामांकनपत्रों की जांच और आपत्तियों पर सुनवाई के बाद वैध नामांकनपत्रों की सूची प्रदर्शित की जाएगी।

Trending Videos
प्रदेश के साथ जिले में 11 फरवरी को अनन्तिम मतदाता सूची प्रदर्शित होने के साथ ही सहकारी समितियों के चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन होने के साथ ही समिति कार्यालय पर नामांकनपत्रों की बिक्री शुरू हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम...सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
जिले की 39 समितियों में शुक्रवार को 564 और शनिवार को 291 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। शनिवार को ही 705 लोगों ने अपने नामांकनपत्र दाखिल किए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अब दाखिल नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियों पर सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
इसके बाद वैध नामांकनपत्रों की सूची का प्रदर्शन होगा। 18 फरवरी को नामांकन वापसी के साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 24 फरवरी को डायरेक्टर पदों पर जिलेभर में मतदान के बाद परिणामों की घोषणा हो जाएगी।