{"_id":"694596cbd9ca2bdecb0a1a2e","slug":"uttarakhand-government-for-people-at-doorstep-of-every-citizen-campaign-53-camps-held-in-three-days-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान...तीन दिन में 53 शिविर, 2727 शिकायतों का निपटारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान...तीन दिन में 53 शिविर, 2727 शिकायतों का निपटारा
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:49 PM IST
सार
प्रदेश में 17 दिसंबर से न्याय पंचायत पर बहुउद्देशीय शिविरों की शुरूआत की गई। 45 दिनों तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत सभी जिलों में न्याय पंचायत स्तर तीन दिनों में 53 शिविरों का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
सीएम धामी
- फोटो : सूचना
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए गए जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत तीन दिन में 53 बहुउद्देशीय शिविर लगाए गए। इन शिविरों में 3930 शिकायतों में से 2727 का मौके पर निपटारा किया गया।
Trending Videos
प्रदेश में 17 दिसंबर से न्याय पंचायत पर बहुउद्देशीय शिविरों की शुरूआत की गई। 45 दिनों तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत सभी जिलों में न्याय पंचायत स्तर तीन दिनों में 53 शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 18 हजार लोगों ने लाभ उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Dehradun: सीएम धामी ने किया अग्निवीर भर्ती प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, ऐसे बढ़ाया युवाओं का हौसला
इसके अलावा 3930 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। संबंधित विभागीय अधिकारियों ने 2727 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया। शिविरों में लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए आवेदन पत्र भी भरे जा रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X