{"_id":"690a3a9827b5cdc1b0070c60","slug":"uttarakhand-kirtinagar-news-two-people-including-a-woman-who-had-come-to-worship-in-alaknanda-drowned-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: कीर्तिनगर में हादसा, पूजा के लिए आए महिला समेत दो लोग अलकनंदा में डूबे, नहीं लगा कोई सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: कीर्तिनगर में हादसा, पूजा के लिए आए महिला समेत दो लोग अलकनंदा में डूबे, नहीं लगा कोई सुराग
संवाद न्यूज एजेंसी, कीर्तिनगर
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:13 PM IST
सार
पूजा के बाद अलकनंदा नदी में डुबकी लगाते समय दो लोग अचानक डूब गए। लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के चलते वे तुरंत ही आंखों से ओझल हो गए।
विज्ञापन
संकेतिक तस्वीर
- फोटो : एडोव
विज्ञापन
विस्तार
कीर्तिनगर के ढुंडप्रयाग घाट पर मंगलवार को पूजा के लिए आए लोगों में एक महिला और एक व्यक्ति अलकनंदा नदी में डूबने से लापता हो गए। कोतवाली कीर्तिनगर के एसएसआई कुंवर राम आर्य ने बताया कि ग्राम जबरौली, पोस्ट पिनानी विकासखंड पाबौ जिला पौड़ी गढ़वाल से करीब 15 से अधिक लोग पूजा के लिए ढुंडप्रयाग घाट पर पहुंचे थे।
Trending Videos
पूजा के बाद अलकनंदा नदी में डुबकी लगाते समय आशा देवी (40) पत्नी गजपाल सिंह गुसाईं डूबने लगी। इस दौरान जसवंत सिंह (54) पुत्र कुंवर सिंह गुसाईं महिला को बचाने के लिए नदी में कूदे पर इस प्रयास में वह भी डूब गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand Weather: बदला मौसम, बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, अलाव का सहारा ले रहे यात्री
आर्य ने बताया कि सूचना पर कीर्तिनगर पुलिस टीम और एसडीआरएफ श्रीनगर को मौके पर बुलाया गया। संयुक्त रूप से दोनों की तलाश की गई पर अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।