{"_id":"690c4d0b25f2f797f306d746","slug":"uttarakhand-news-doors-of-third-kedar-tungnath-temple-closed-for-winter-season-as-per-rituals-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद, इस वर्ष डेढ़ लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद, इस वर्ष डेढ़ लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रप्रयाग
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:11 PM IST
सार
Uttarakhand News: उत्तराखंड में शीतकाल के लिए मंदिरों के कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो चुके हैं। आज तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट भी बंद हो गए हैं।
विज्ञापन
रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गए हैं। इस वर्ष डेढ़ लाख तीर्थयात्रियों ने तुंगनाथ के दर्शन किए हैं।
Trending Videos
कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली ने प्रथम पड़ाव चोपता के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर 500 से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: पहाड़ों में बर्फबारी का मैदान में भी दिख रहा असर, ठंड में हुआ इजाफा, आज भी ऐसा रहेगा मौसम
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की उपस्थिति में साढ़े दस बजे से कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। भोग यज्ञ हवन पूजा के बाद भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप दिया गया और 11.30 बजे मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।