सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Uttarakhand News Five tourists from Rishikesh stranded near Gamshali for five days due to snowfall

Chamoli: बर्फबारी के कारण पांच दिन गमशाली में फंसे रहे ऋषिकेश के पांच पर्यटक, नए साल पर नीती घाटी गए थे घूमने

संवाद न्यूज एजेंसी, गोपेश्वर(चमोली) Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 01 Jan 2025 08:17 PM IST
सार

Uttarakhand News: ऋषिकेश से पांच पर्यटक 27 दिसंबर को अपनी कार से नीती घाटी घूमने आए, लेकिन मलारी से तीन किमी आगे गमशाली में बर्फ में उनका वाहन फंस गया। तब से वे घाटी में ही थे।

विज्ञापन
Uttarakhand News Five tourists from Rishikesh stranded near Gamshali for five days due to snowfall
चमोली के गमशाली गांव में बर्फ में फंसे पर्यटक - फोटो : अमर उजाला जागरुक पाठक।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नीती घाटी घूमने आए पांच पर्यटक बर्फबारी के कारण पांच दिनों तक गमशाली में फंसे रहे। ऋषिकेश के इन पर्यटकों के लिए आईटीबीपी ने रहने व खाने की व्यवस्था की। सड़क पर बर्फ के कारण यहां पर वाहनों का संचालन नहीं हो पाया तो वे बर्फ हटाने वाली बीआरओ की मशीन के साथ-साथ करीब तीन किलोमीटर आगे बुरांस नामक जगह तक पहुंचे। इसके बाद यह मलारी में रुक गए। अब बृहस्पतिवार को ही यह गंतव्य को रवाना हो सकेंगे। सोशल मीडिया पर फंसे युवकों का वीडियो वायरल हुआ तो इसका पता चला।

Trending Videos


ऋषिकेश से पांच पर्यटक 27 दिसंबर को अपनी कार से नीती घाटी घूमने आए लेकिन मलारी से तीन किमी आगे गमशाली में बर्फ में उनका वाहन फंस गया। इसके बाद पर्यटकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें ऋषिकेश का पर्यटक आशीष बता रहा है कि वे 27 दिसंबर को यहां आए थे और बर्फबारी होने पर फंस गए। प्रशासन को फोन किया तो बताया गया कि बर्फबारी रुकने पर मार्ग खोला जाएगा। 29 दिसंबर को मौसम साफ हो गया। तब 112 पर फोन किया तो जवाब आया कि यहां से सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। हम लोगों को आईटीबीपी ने अपने कैंप में रुकवा दिया। आईटीबीपी कैंप से दो किमी दूर गाड़ी फंसी है। वीडियो 31 दिसंबर का है। गमशाली में रहने वाली एक महिला ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फंसे पर्यटकों में आशीष, राहुल, सूरज, राघव व एक अन्य शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


Uttarakhand News: यमुनोत्री धाम जाने की राह होगी और सुगम, पालीगाड़-जानकीचट्टी सड़क की जाएगी डबल लेन

एक जनवरी देर शाम को गमशाली में बर्फ में फंसे पर्यटक सूरज जोशी ने बताया कि वे बर्फ हटाने वाली मशीन के साथ-साथ करीब तीन किलोमीटर आगे बुरांस नामक जगह तक पहुंचे। इसके बाद मलारी में आईटीबीपी कैंप में रुक गए। अब बृहस्पतिवार को ही गंतव्य को रवाना हो सकेंगे। ज्योतिर्मठ थाना प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। उधर बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि सड़क से बर्फ तो हटा दी गई है लेकिन अभी टायर पर चेन वाले वाहन ही वहां चल पा रहे हैं। अभी सड़क पूरी तरह खुलने में समय लगेगा।

डीएम बोले, बिना सूचना दिए गए युवा

जिलाधिकारी संदीप तिवारी का कहना है कि पर्यटक सुरक्षित हैं। उन्हें सुरक्षित वहां से निकाला जाएगा। पर्यटक बिना प्रशासन को सूचना दिए बिना घाटी में घूमने चले गए थे। उच्च हिमालयी क्षेत्र में जाने से पूर्व पर्यटक इसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें और जारी एडवाइजरी का ध्यान रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed