{"_id":"64fb6122859fee9a1b09d804","slug":"uttarakhand-news-kotdwar-rifleman-dipendra-martyred-in-jammu-and-kashmir-today-2023-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: जम्मू कश्मीर में शहीद हुए पसोल गांव के राइफलमैन दीपेंद्र, खबर से परिवार में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: जम्मू कश्मीर में शहीद हुए पसोल गांव के राइफलमैन दीपेंद्र, खबर से परिवार में मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, बैजरो(कोटद्वार)
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 08 Sep 2023 11:33 PM IST
विज्ञापन
सार
दीपेंद्र गढ़वाल राइफल में सेवारत थे और इन दिनों उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में थी। दीपेंद्र चार भाइयों में सबसे बड़े थे, उनका दो साल का बेटा है।

शहीद राइफलमैन दीपेंद्र सिंह रावत
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
उत्तराखंड में कोटद्वार के बीरोंखाल विकासखंड के पसोल गांव का बेटा राइफलमैन दीपेंद्र सिंह रावत (30) पुत्र राजेंद्र सिंह रावत जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शुक्रवार देर शाम सेना की ओर से उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। शनिवार सुबह तड़के शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
बागेश्वर उपचुनाव रिजल्ट: सहानुभूति के कार्ड से खिला 'कमल', शुरुआत से फिनिशिंग लाइन तक दिखी सीएम धामी की रणनीति
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के पैतृक घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव के पूर्व प्रधान बिजेंद्र भंडारी ने बताया कि दीपेंद्र गढ़वाल राइफल में सेवारत थे और इन दिनों उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में थी। अभी पूरे घटनाक्रम की जानकारी नहीं मिल सकी है। दीपेंद्र चार भाइयों में सबसे बड़े थे, उनका दो साल का बेटा है।
कमेंट
कमेंट X