{"_id":"57c933434f1c1b81042cbc46","slug":"uttarakhand-premier-league-starts-from-four-september","type":"story","status":"publish","title_hn":"चार सितंबर से होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चार सितंबर से होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, देहरादून
Updated Sat, 03 Sep 2016 01:04 AM IST
विज्ञापन

क्रिकेट
- फोटो : getty
विज्ञापन
उत्तराखंड प्रिमियर लीग का चार सितंबर को होगा आगाज। यह लीग दो अक्टूबर तक चलेगी। शुक्रवार को यूपीएल के डायरेक्टर अनिल डोभाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया गया कि इस टूनामेंट में उत्तराखंड के कुल 14 टीम शामिल होंगी। रेंजर्स कॉलेज में उत्तराखंड प्रिमियर लीग का शुभारम्भ होगा।

Trending Videos
मुख्यमंत्री हरीश रावत करेंगे लीग का उद्घाटन करेंगे। बताया गया कि लीग के तहत डे-नाईट मैच होगा। इस बार ऑनलाइन स्कोरिंग की भी व्यवस्था है। उत्तराखंड में इस तकनीक को पहली बार इस्तेमाल किया जायेगा। इसके लिए न्यूजीलैंड से बात हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्लेयर ऑफ द उत्तराखंड खिलाड़ी को नैनो कार दी जाएगी। विजेता टीम को छह लाख और उपविजेता को चार लाख रुपए मिलेंगे। लीग के उद्घाटन के अवसर पर यूपीएल के ब्रांड एम्बेसडर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल, मुनाफ पटेल और प्रवीण कुमार भी रहेंगे मोजूद।