{"_id":"69677f98225590574a0672c3","slug":"uttarakhand-student-uday-presented-digital-model-for-drug-de-addiction-in-developed-india-competition-honored-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Devprayag: देवप्रयाग के छात्र उदय ने दिया नशा मुक्ति के लिए डिजिटल मॉडल, रक्षा मंत्री ने किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Devprayag: देवप्रयाग के छात्र उदय ने दिया नशा मुक्ति के लिए डिजिटल मॉडल, रक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, देवप्रयाग
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:30 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के मुबारिकपुर खुर्द निवासी उदय शर्मा वर्तमान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग में योग विज्ञान के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने 'विकसित भारत' स्पर्धा में भाग लेकर विवि का नाम रोशन किया।
रक्षा मंत्री ने किया देवप्रयाग के छात्र को सम्मानित
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग के योग विज्ञान के छात्र उदय शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देवप्रयाग और अपने गृह जनपद अमरोहा का नाम रोशन किया है। 'विकसित भारत' स्पर्धा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उदय को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया। समापन समारोह के दौरान उदय ने रक्षा मंत्री के साथ सहभोज में भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनकर राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया।
Trending Videos
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के मुबारिकपुर खुर्द निवासी उदय शर्मा वर्तमान में योग विज्ञान के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने पहले राज्य स्तरीय स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद उन्हें नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करने का गौरव मिला। इस राष्ट्रीय मंच पर शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सुधार जैसे गंभीर विषयों पर आयोजित बौद्धिक परिचर्चा में उदय ने नशा निवारण के लिए 'डिजिटल लिकर कार्ड' का एक अत्यंत व्यावहारिक सुझाव पेश किया। उन्होंने तर्क दिया कि शराब की बिक्री का डिजिटल रिकॉर्ड अनिवार्य होने से नाबालिगों को इस सामाजिक बुराई से दूर रखा जा सकेगा। उनके इस विचार की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह ने मुक्त कंठ से सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
UKSSSC: 25 जनवरी को होगी एलटी विशेष शिक्षक परीक्षा, 128 पदों के लिए आयोग ने जारी किया विज्ञापन
इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उदय शर्मा ने बताया कि एक साधारण किसान परिवार से निकलकर इतने बड़े मंच तक पहुंचना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा दी गई आधुनिक सुविधाओं और अपने मित्रों की प्रेरणा को दिया। वहीं, श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने उदय को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और अटूट संकल्प ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है। उदय की इस सफलता से पूरे परिसर और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।