{"_id":"67e6f0536d9b9dd800034d14","slug":"uttarakhand-traders-deposited-1-40-gst-dues-registration-of-45-suspended-2025-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: अभियान जारी...व्यापारियों ने जमा कराया 1.40 बकाया GST, 45 का पंजीकरण निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: अभियान जारी...व्यापारियों ने जमा कराया 1.40 बकाया GST, 45 का पंजीकरण निलंबित
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Sat, 29 Mar 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
सार
अब तक लंबे समय से रिटर्न दाखिल न करने वाले 317 और बकाया जमा न कराने वाले 2957 डिफॉल्टर व्यापारियों को विभाग चिह्नित करके उनका जीएसटी पंजीकरण निलंबित कर चुका है।

- फोटो : freepik.com(प्रतीकात्मक)

Trending Videos
विस्तार
राज्य कर विभाग के विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को व्यापारियों ने 1.40 करोड़ बकाया जीएसटी जमा कराया जबकि 45 व्यापारियों का पंजीकरण विभाग ने रद्द कर दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
विभाग से जारी सूचना के मुताबिक, शुक्रवार को 45 व्यापारियों के जीएसटी पंजीकरण निलंबित किए गए। अब तक लंबे समय से रिटर्न दाखिल न करने वाले 317 और बकाया जमा न कराने वाले 2957 डिफॉल्टर व्यापारियों को विभाग चिह्नित करके उनका जीएसटी पंजीकरण निलंबित कर चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: राज्य कर्मचारियों की मुराद पूरी, सेवाकाल में एक बार पदोन्नति में मिल सकेगी छूट, नियमावली जारी
प्रवर्तन इकाइयों ने अब तक 76 मालवाहक वाहनों को रोककर 2.12 करोड़ बकाया राशि जमा कराई है। जीएसटी ब्याज व अर्थदंड माफी योजना के तहत अब तक 3731 व्यापारियों ने मूल कर की धनराशि 80.62 करोड़ रुपये जमा कराते हुए लाभ लेने के लिए आवेदन किया है।
कमेंट
कमेंट X