{"_id":"61a05cce6a2c940b7f01132f","slug":"uttarakhand-weather-update-news-light-rain-and-snowfall-in-many-areas-expected","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड मौसम: प्रदेश में शुक्रवार को कई इलाकों में हल्की बारिश, बर्फबारी के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड मौसम: प्रदेश में शुक्रवार को कई इलाकों में हल्की बारिश, बर्फबारी के आसार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Fri, 26 Nov 2021 10:44 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ गिरने की संभावना
वहीं, ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ भी गिर सकती है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बादल छाये रहने का अनुमान है। वहीं, सुबह के समय कुहासा भी रह सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तराखंड मौसम: इस बार 15 से 20 दिन ज्यादा रहेंगे सर्दियों के दिन, मार्च के मध्य तक पड़ेगी ठंड
रात को बढ़ रही ओस से ठंड़क में हुआ इजाफा
राजधानी दून में रात को ओस बढ़ने से ठंडक में इजाफा हो रहा है। ज्यादातर इलाकों में रात को अच्छी खासी ओस गिर रही है। ओस से सुबह के समय भी अच्छी खासी ठंड़ हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मैदानी क्षेत्रों में ओस और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला बढ़ जाएगा।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अगले पांच दिनों में ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ सकता है। विशेषकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के मैदानी इलाकों में कोहरे में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इससे सुबह और शाम के समय ठंडक में इजाफा हो सकता है।
लोगों ने निकाले गर्म कपड़े
ठंडक बढ़ने के साथ ही लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं। विशेषकर सुबह और शाम को घर से बाहर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में दिख रहे हैं। दिन के समय अभी मौसम सामान्य है, लेकिन अगले कुछ दिनों में दिन में भी ठंड में इजाफा हो सकता है।