Accident: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो स्कूटर सवार युवकों की मौत
Vikasnagar Accident News: स्कूटर सवार चकराता से विकासनगर की ओर आ रहे थे। सैंज गांव के पास भूतिया घूम पर स्कूटर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
विस्तार
कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर रविवार को चकराता कोतवाली क्षेत्र के सैंज गांव के पास एक स्कूटर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटर पर सवार देहरादून के कालसी ब्लॉक के गडौरा सकरौला निवासी राजेश सिंह तोमर (23) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दिल्ली के कल्याणपुरी के ब्लॉक 21 निवासी राजा (25) की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया स्कूटर सवार चकराता से विकासनगर की ओर आ रहे थे। सैंज गांव के पास भूतिया घूम पर स्कूटर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर घटनास्थल के करीब स्थित साहिया चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्कूटर को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा रही है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Rudraprayag News: रैतौली के पास ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी जा गिरा, दुर्घटना में चालक की मौत
मृतकों के मित्र लोकेश ने बताया वह दोनों सुबह चकराता घूमने गए थे। उसका और हरकेश का स्कूटर आगे था। राजा और राजेश उनसे पीछे थे। काफी देर तक जब उनका स्कूटर नजर नहीं आया तो वह वापस लौटे।
रास्ते में भीड़ जमा थी, उनके दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल थे। उन्होंने बताया कि वह सभी क्लेमेंटटाउन में एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड में आउटसोर्स पर काम करते हैं। राजेश सुरक्षाकर्मी और राजा मैस में काम करता था।