{"_id":"697643661f27138c7d05e052","slug":"kotdwar-news-elephant-killed-elderly-man-while-collect-firewood-in-forest-of-lansdowne-forest-division-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar: लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल में लकड़ी लेने गए वृद्ध पर हाथी ने किया हमला, मौके पर हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar: लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल में लकड़ी लेने गए वृद्ध पर हाथी ने किया हमला, मौके पर हुई मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:01 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतक सुखरो बीट के जंगल में लकड़ी लेने गए थे। इस दौरान अचानक ही हाथी से आमना सामना हो गया।
हाथी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत सुखरो बीट के कक्ष संख्या-2 में लकड़ी लेने गए एक वृद्ध की हाथी के हमले में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध का शव बरामद कर लिया। मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा।
Trending Videos
रेंजर विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि मूलरूप से कांडाखाल और हाल में शिवपुर निवासी बृजमोहन (70) पुत्र पंचम सिंह रविवार सुबह अपने पड़ोसी हेमेंद्र सिंह के साथ सुखरो बीट के जंगल में लकड़ी लेने गए थे। इस दौरान अचानक ही हाथी से आमना-सामना हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेमेंद्र और बृजमोहन अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। हेमेंद्र सिंह भागकर किसी तरह घर पहुंच गया। उसने बृजमोहन के बारे में जानकारी ली। काफी देर बाद भी उसके घर न पहुंचने पर हेमेंद्र ने बृजमोहन के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
Kotdwar: बरस्वार में घर के आंगन से माता-पिता के सामने दो साल की बच्ची को उठाकर ले गया गुलदार, बनाया निवाला
परिजनों की सूचना पर वनकर्मी जंगल में वृद्ध की तलाश करने पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद सुखरो बीट के कक्ष संख्या-2 में बृजमोहन का शव बरामद हुआ। हाथी ने उन्हें पटक-पटक कर मार डाला था। उन्होंने बताया कि परिजनों को अग्रिम मुआवजा राशि के तौर पर तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। अवशेष सात लाख रुपये की मुआवजा राशि पोस्टमार्टम के बाद प्रदान की जाएगी।