{"_id":"69514dc3fa2dbdb41b011f3e","slug":"we-will-not-rest-until-the-culprits-of-angel-are-hanged-dehradun-news-c-5-drn1037-866664-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"एंजेल के दोषियों को फांसी होने तक चैन से नहीं बैठेंगे : तरुण विजय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एंजेल के दोषियों को फांसी होने तक चैन से नहीं बैठेंगे : तरुण विजय
विज्ञापन
विज्ञापन
- त्रिपुरा के युवा जनजातीय छात्र को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। त्रिपुरा के युवा जनजातीय छात्र एंजेल चकमा के लिए रविवार को श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इसमें छात्रों व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, त्रिपुरा के विधायक शंभु लाल चकमा (अगरतला से) और युवक के माता-पिता ने ऑनलाइन माध्यम से श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया।
सभा में पूर्व सांसद तरुण विजय ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। भाजपा नेता सुनील देओधर ने एकजुटता व्यक्त करते हुए तेज जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विधायक शंभु लाल चकमा ने सभी आरोपियों पर हत्या का मुकदमा चलाने और ट्रायल को तेज करने की मांग की। साथ ही फरार अपराधी को जल्द पुलिस जाल में लाने को कहा। एंजेल के पिता ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. पीयूष पांडे के आचरण की जांच की मांग की और कहा कि उनकी भूमिका पीड़ित की मदद करने की नहीं थी। उन्होंने मांग करते हुए सभी छह आरोपी (जिनमें से एक अभी फरार है) पर हत्या का मुकदमा चलाने और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एंजेल को न्याय देने की अपील की। वहीं, एंजेल की माता ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के इर्द-गिर्द बुनी अपनी पूरी दुनिया खो दी। एक सुंदर, प्रतिभाशाली युवक जो उम्मीदों, सपनों, महत्वाकांक्षाओं और वादों से भरा था, जिसे उन्होंने बड़ा होते देखा। इस दौरान इंद्राणी पांधी, रितीक विजय, सोम्या बधानी, टीएस नारंग आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। त्रिपुरा के युवा जनजातीय छात्र एंजेल चकमा के लिए रविवार को श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इसमें छात्रों व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, त्रिपुरा के विधायक शंभु लाल चकमा (अगरतला से) और युवक के माता-पिता ने ऑनलाइन माध्यम से श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया।
सभा में पूर्व सांसद तरुण विजय ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। भाजपा नेता सुनील देओधर ने एकजुटता व्यक्त करते हुए तेज जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विधायक शंभु लाल चकमा ने सभी आरोपियों पर हत्या का मुकदमा चलाने और ट्रायल को तेज करने की मांग की। साथ ही फरार अपराधी को जल्द पुलिस जाल में लाने को कहा। एंजेल के पिता ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. पीयूष पांडे के आचरण की जांच की मांग की और कहा कि उनकी भूमिका पीड़ित की मदद करने की नहीं थी। उन्होंने मांग करते हुए सभी छह आरोपी (जिनमें से एक अभी फरार है) पर हत्या का मुकदमा चलाने और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एंजेल को न्याय देने की अपील की। वहीं, एंजेल की माता ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के इर्द-गिर्द बुनी अपनी पूरी दुनिया खो दी। एक सुंदर, प्रतिभाशाली युवक जो उम्मीदों, सपनों, महत्वाकांक्षाओं और वादों से भरा था, जिसे उन्होंने बड़ा होते देखा। इस दौरान इंद्राणी पांधी, रितीक विजय, सोम्या बधानी, टीएस नारंग आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X