{"_id":"695e699f7ddb733c4e04bbe9","slug":"when-asked-to-do-his-job-properly-he-blew-up-his-bakery-dehradun-news-c-5-drn1037-873531-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: नौकरी ठीक से करने को कहा तो पूरी बेकरी फूंक दी, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: नौकरी ठीक से करने को कहा तो पूरी बेकरी फूंक दी, आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
- आग से बगल का घर भी जल गया था, डालनवाला थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। ओल्ड डालनवाला में एक बेकरी को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को धर-दबोचा। 23 वर्षीय युवक को बीती दो जनवरी को बेकरी में सफाई के लिए रखा गया था। मालिक ने उसे ठीक से काम करने को कहा तो वह आग बबूला हो गया। उस समय तो गुस्से में गालियां देकर चला गया, लेकिन दो दिन बाद रात में बेकरी में घुसकर वहां मौजूद एक दिव्यांग कर्मचारी की पिटाई की और फिर बेकरी में ज्लवनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आगजनी में दो मंजिला बेकरी के अलावा बगल का मकान भी जल गया था। पीड़ित की तहरीर पर डालनवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी अभिषेक मूल रूप से पौड़ी-गढ़वाल जिले की तहसील बीरोंखाल का रहने वाला है। ओल्ड डालनवाला निवासी शुभम महेश्वरी ने उसे सफाई कार्य के लिए प्रशिक्षण के तौर पर रखा था। आरोप है कि अभिषेक का आचरण सही न होने के कारण उसे टोका था, जिससे वह नाराज हो गया और गाली-गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर चला गया। चार जनवरी की आधी रात करीब एक बजे फिर बेकरी में घुसा। उस समय फैक्टरी मालिक घर जा चुके थे। वहां मौजूद दिव्यांग कर्मचारी विकास सिंह गुसाईं की पिटाई की। विकास ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी ने दुकान के शटर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। आग से बेकरी का फर्नीचर, छह एसी, फ्रिज और महत्वपूर्ण दस्तावेजों समेत लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग की लपटों ने बगल में स्थित राहुल गुप्ता के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां भी काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को बुधवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। ओल्ड डालनवाला में एक बेकरी को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को धर-दबोचा। 23 वर्षीय युवक को बीती दो जनवरी को बेकरी में सफाई के लिए रखा गया था। मालिक ने उसे ठीक से काम करने को कहा तो वह आग बबूला हो गया। उस समय तो गुस्से में गालियां देकर चला गया, लेकिन दो दिन बाद रात में बेकरी में घुसकर वहां मौजूद एक दिव्यांग कर्मचारी की पिटाई की और फिर बेकरी में ज्लवनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आगजनी में दो मंजिला बेकरी के अलावा बगल का मकान भी जल गया था। पीड़ित की तहरीर पर डालनवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी अभिषेक मूल रूप से पौड़ी-गढ़वाल जिले की तहसील बीरोंखाल का रहने वाला है। ओल्ड डालनवाला निवासी शुभम महेश्वरी ने उसे सफाई कार्य के लिए प्रशिक्षण के तौर पर रखा था। आरोप है कि अभिषेक का आचरण सही न होने के कारण उसे टोका था, जिससे वह नाराज हो गया और गाली-गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर चला गया। चार जनवरी की आधी रात करीब एक बजे फिर बेकरी में घुसा। उस समय फैक्टरी मालिक घर जा चुके थे। वहां मौजूद दिव्यांग कर्मचारी विकास सिंह गुसाईं की पिटाई की। विकास ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी ने दुकान के शटर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। आग से बेकरी का फर्नीचर, छह एसी, फ्रिज और महत्वपूर्ण दस्तावेजों समेत लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग की लपटों ने बगल में स्थित राहुल गुप्ता के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां भी काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को बुधवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन