{"_id":"69124e0c8f800fd8f10b5ecf","slug":"women-will-wear-limited-jewellery-in-social-events-vikas-nagar-news-c-39-1-vkn1004-126378-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: सामाजिक कार्यक्रमों में सीमित आभूषण पहनेंगी महिलाएं, गांव में शराब के सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: सामाजिक कार्यक्रमों में सीमित आभूषण पहनेंगी महिलाएं, गांव में शराब के सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध
संवाद न्यूज एजेंसी, चकराता विकासनगर
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:36 AM IST
विज्ञापन
सार
चकराता क्षेत्र के गांव की महिलाएं किसी भी सामाजिक आयोजन में केवल कानों में कुंडल, मुर्की, झुमकी या बाली, नाक में फूली, हाथ में अंगूठी और गले में मंगलसूत्र या पेंडेंट ही पहन सकेंगी। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार के भारी या महंगे दिखने वाले आभूषणों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
सामाजिक समानता विषय पर बैठक करते ग्राम पंचायत खरासी के ग्रामीण। स्रोत जागरूक पाठक
विज्ञापन
विस्तार
चकराता क्षेत्र के ग्राम खारसी, मानुवा और गेहरी के ग्रामीणों की सोमवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यक्रमों में महिलाओं के आभूषण पहनने की सीमा तय की गई। इसके साथ ही शराब के सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की की घोषणा की गई।
Trending Videos
बैठक में तय किया गया कि गांव की महिलाएं किसी भी सामाजिक आयोजन में केवल कानों में कुंडल, मुर्की, झुमकी या बाली, नाक में फूली, हाथ में अंगूठी और गले में मंगलसूत्र या पेंडेंट ही पहन सकेंगी। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार के भारी या महंगे दिखने वाले आभूषणों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। गांव में शराब के सेवन को भी रोका गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Makar Sankranti: कड़ाके की ठंड; हरिद्वार गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, देवडोलियों ने किया स्नान
गांव स्याणा शूरवीर सिंह पंवार ने बताया कि यह निर्णय सामाजिक समानता, सादगी व महंगाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी लोगों ने सर्वसम्मति से इस निर्णय को स्वीकार किया है।