{"_id":"6941c341f40c4becfa07710e","slug":"youth-admitted-to-drug-de-addiction-centre-dies-dehradun-news-c-5-drn1008-858248-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध हालात में मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध हालात में मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Wed, 17 Dec 2025 02:08 AM IST
सार
तपोवन रोड निवासी रोशनी देवी ने मंगलवार को थाने में सूचना दी कि उनका बेटा नीरज कुमार नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। उसका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया।
विज्ञापन
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर थाना क्षेत्र के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 38 वर्षीय युवक की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की सूचना पर रायपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मंगलवार को नशा मुक्ति केंद्र से सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर भी कब्जे में लिया है।
Trending Videos
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तपोवन रोड निवासी रोशनी देवी ने मंगलवार को थाने में सूचना दी कि उनका बेटा नीरज कुमार वर्मा बीती 9 अगस्त 2025 से तपस्थली रांझावाला स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। 14 दिसंबर उसका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: सीएम वात्सल्य योजना...कोविड में अपनों को खो चुके 5177 बच्चों के खातों में भेजे तीन करोड़ रुपये
नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों ने एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हालात गंभीर होने पर उसी दिन उसे हायर सेंटर महंत इंद्रेश अस्पताल में रेफर कराया। जहां सोमवार को मौत हो गई। परिवार ने मौत के कारण और हालात की जांच करने की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X