Bear Terror: रुद्रप्रयाग के लाटधार तोक में स्कूल जा रहे बच्चों को दिखा भालू, शोर मचाया...फिर जान बचाकर भागे
राजकीय इंटर कॉलेज पीड़ा छोड़ने के लिए छात्रों के परिजन जा रहे थे कि अचानक रास्ते में भालू को सामने पेड़ पर देखा।
विस्तार
जनपद से सटे चिनग्वाड़ ग्रामसभा के लाटधार तोक में मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे बच्चों और अभिभावकों ने रास्ते में भालू को देखा। उन्होंने शोर मचाकर उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन भालू उनकी ओर आने लगा।
यह देख छात्र और अभिभावक जान बचाकर घरों की दौड़ पड़े और परिजनों को जानकारी दी। ऐसे में बच्चे स्कूल नहीं जा सके। घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है। चिनग्वाड़ गांव से प्रियांशु, सचिन को राजकीय इंटर कॉलेज पीड़ा छोड़ने के लिए उनके परिजन जा रहे थे कि अचानक रास्ते में भालू को सामने पेड़ पर देखा।
उन्होंने उसे भगाने के लिए शोर मचाया तो भालू उनकी ओर बढ़ने लगा। सभी जान बचाकर घरों की ओर दौड़ पड़े। घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना गांव की महिलाएं बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सुबह उनके साथ जाती हैं और थाली बजाकर व शोर मचाकर रास्ता तय कर रहे हैं।
Chamoli: अधिकारियों का दावा...अब आबादी क्षेत्र में आने से डरेगा भालू, जिला पंचायत ने किया ये 'डेंजर' प्रयोग
पीड़ा क्षेत्र में मवेशी पर हमला
इधर, एक ओर जहां चिनग्वाड़ में बच्चे भालू के डर से स्कूल नहीं जा सके। वहीं चिंगवाड़ से सटे पीड़ा क्षेत्र में भालू ने एक मवेशी पर हमला कर उसे मार डाला। घटना के बाद ग्रामीणों में और अधिक आक्रोश व भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और अति संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।
भालू ने मवेशी को हमला किया
वहीं ऊखीमठ ब्लॉक के मक्कूमठ स्थित धरोडा गांव में भालू ने दो मवेशी पर हमला कर घायल कर डाला। घटना सोमवार रात की है जब भालू ने लक्ष्मण सिंह चौहान की गोशाला तोड़कर उनकी मवेशियों को नुकसान पहुंचा दिया। घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है।
भालू से संबंधित घटनाओं के बढ़ने से विभाग इस क्षेत्र में निगरानी कर रहा है। इसके लिए लगातार क्षेत्र में गश्त भी की जा रही है। उन्होंने कहा क्यूआरटी टीम घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंच रही है। उन्होंने ग्रामीणों से विशेष एहतियात बरतने को कहा साथ ही मिर्ची धूमन करने की बात कही।
- देवेंद्र सिंह पुंडीर, उप वन प्रभागीय अधिकारी रुद्रप्रयाग