सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Rudraprayag News bear spotted by children on their way to school in they ran home to safety

Bear Terror: रुद्रप्रयाग के लाटधार तोक में स्कूल जा रहे बच्चों को दिखा भालू, शोर मचाया...फिर जान बचाकर भागे

संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रप्रयाग Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 17 Dec 2025 12:41 PM IST
सार

राजकीय इंटर कॉलेज पीड़ा छोड़ने के लिए छात्रों के परिजन जा रहे थे कि अचानक रास्ते में भालू को सामने पेड़ पर देखा।

विज्ञापन
Rudraprayag News bear spotted by children on their way to school in they ran home to safety
भालू के आतंक के बीच स्कूल जा रहे बच्चे - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जनपद से सटे चिनग्वाड़ ग्रामसभा के लाटधार तोक में मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे बच्चों और अभिभावकों ने रास्ते में भालू को देखा। उन्होंने शोर मचाकर उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन भालू उनकी ओर आने लगा।

Trending Videos


यह देख छात्र और अभिभावक जान बचाकर घरों की दौड़ पड़े और परिजनों को जानकारी दी। ऐसे में बच्चे स्कूल नहीं जा सके। घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है। चिनग्वाड़ गांव से प्रियांशु, सचिन को राजकीय इंटर कॉलेज पीड़ा छोड़ने के लिए उनके परिजन जा रहे थे कि अचानक रास्ते में भालू को सामने पेड़ पर देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने उसे भगाने के लिए शोर मचाया तो भालू उनकी ओर बढ़ने लगा। सभी जान बचाकर घरों की ओर दौड़ पड़े। घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना गांव की महिलाएं बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सुबह उनके साथ जाती हैं और थाली बजाकर व शोर मचाकर रास्ता तय कर रहे हैं।  

Chamoli: अधिकारियों का दावा...अब आबादी क्षेत्र में आने से डरेगा भालू, जिला पंचायत ने किया ये 'डेंजर' प्रयोग

पीड़ा क्षेत्र में मवेशी पर हमला
इधर, एक ओर जहां चिनग्वाड़ में बच्चे भालू के डर से स्कूल नहीं जा सके। वहीं चिंगवाड़ से सटे पीड़ा क्षेत्र में भालू ने एक मवेशी पर हमला कर उसे मार डाला। घटना के बाद ग्रामीणों में और अधिक आक्रोश व भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और अति संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।
 
भालू ने मवेशी को हमला किया
वहीं ऊखीमठ ब्लॉक के मक्कूमठ स्थित धरोडा गांव में भालू ने दो मवेशी पर हमला कर घायल कर डाला। घटना सोमवार रात की है जब भालू ने लक्ष्मण सिंह चौहान की गोशाला तोड़कर उनकी मवेशियों को नुकसान पहुंचा दिया। घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है।

भालू से संबंधित घटनाओं के बढ़ने से विभाग इस क्षेत्र में निगरानी कर रहा है। इसके लिए लगातार क्षेत्र में गश्त भी की जा रही है। उन्होंने कहा क्यूआरटी टीम घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंच रही है। उन्होंने ग्रामीणों से विशेष एहतियात बरतने को कहा साथ ही मिर्ची धूमन करने की बात कही।
- देवेंद्र सिंह पुंडीर, उप वन प्रभागीय अधिकारी रुद्रप्रयाग

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed