{"_id":"6928393da11c0d0922079e78","slug":"youth-arrested-with-855-grams-of-smack-dehradun-news-c-35-1-sdrn1005-141394-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: 8.55 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: 8.55 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 8.55 ग्राम स्मैक, 300 रुपये, दो मोबाइल फोन, बिना कागजात की स्कूटी बरामद हुई। आरोपी पत्थर की घिसाई का काम करता है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात बाजार चौकी प्रभारी एएसआई राकेश सिंह जटवाड़ा पुल के पास टीम के साथ गश्त कर रहे थे। नहर पटरी पहुंचने पर बाल्मीकि बस्ती की तरफ से एक युवक स्कूटी पर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह स्कूटी मोड़कर भागने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमजद अली उर्फ बिहारी निवासी पीठ बाजार कस्साबान ज्वालापुर बताया।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तलाशी लेने पर युवक के पास से दो मोबाइल फोन और एक जेब से प्लास्टिक की पन्नी के अंदर से स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि उसे यह स्मैक जंगल वाली नहर पटरी रानीपुर झाल के पास से किसी अज्ञात युवक ने दी थी। उसने कबूल किया कि वह पेशे से पत्थर घिसाई का काम करता है और खुद भी स्मैक का सेवन करता है। बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात बाजार चौकी प्रभारी एएसआई राकेश सिंह जटवाड़ा पुल के पास टीम के साथ गश्त कर रहे थे। नहर पटरी पहुंचने पर बाल्मीकि बस्ती की तरफ से एक युवक स्कूटी पर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह स्कूटी मोड़कर भागने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमजद अली उर्फ बिहारी निवासी पीठ बाजार कस्साबान ज्वालापुर बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तलाशी लेने पर युवक के पास से दो मोबाइल फोन और एक जेब से प्लास्टिक की पन्नी के अंदर से स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि उसे यह स्मैक जंगल वाली नहर पटरी रानीपुर झाल के पास से किसी अज्ञात युवक ने दी थी। उसने कबूल किया कि वह पेशे से पत्थर घिसाई का काम करता है और खुद भी स्मैक का सेवन करता है। बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।