{"_id":"68d6915f4c1c92567c032152","slug":"a-case-of-abetment-to-suicide-of-a-young-woman-has-been-registered-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-106415-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: युवती की खुदकुशी के मामले में उकसाने का मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: युवती की खुदकुशी के मामले में उकसाने का मामला दर्ज
सार
नई दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में युवती की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच बंद कर दी थी। अदालत के आदेश पर अब युवक के खिलाफ शादी का झांसा और दहेज मांगने का मामला दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
- प्रेम नगर इलाके की घटना, खुदकुशी का मामला मानकर पुलिस ने जांच को किया बंद
- पीड़िता के परिवार ने अदालत से लगाई थी गुहार, अदालत ने पुलिस को दिया मामला दर्ज करने का आदेश
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रेम नगर इलाके में एक युवती की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद उकसाने का मामला दर्ज किया है। युवती के पिता ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर बेटी के साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दहेज नहीं मिलने पर युवक ने शादी से इन्कार कर दिया था। इससे परेशान होकर युवती ने फंदा लगा ली थी। खुदकुशी का मामला बताकर पुलिस ने जांच बंद कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक युवती प्रेम नगर इलाके में अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। पड़ोस में एक युवक अपनी बहन के साथ रहता था। प्रेम नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में युवती के पिता ने कहा कि युवक अपनी बहन के जरिए उनकी बेटी से बातचीत करने लगा। वह बेटी को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। जुलाई 2023 में बेटी ने उसे सारी बात बताई और कहा कि आरोपी 2018 से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। युवती के पिता ने युवक और उसकी बहन से बातचीत की। वह शादी के लिए राजी हो गए। आरोपी युवक सेना में कार्यरत है। शादी की बातचीत बढ़ाने पर कुछ दिन बाद भाई बहन के व्यवहार में परिवर्तन आ गया। आरोप है कि वह शादी के लिए दस लाख का दहेज मांगने लगे। काफी बातचीत के बाद वह नहीं माने।
इस दौरान उनकी बेटी और आरोपी युवक के बीच मोबाइल पर मैसेज के जरिए बातचीत हो रही थी। 10 फरवरी 2024 को युवक ने अंतिम मैसेज किया, जिसमें लिखा था कि ठीक है जा। उसी दिन युवती ने फंदा लगा ली। उस समय युवती की मां घर में मौजूद थी। बेटी के शव को लेकर परिवार श्मशान घाट गए, जहां से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मामला खुदकुशी का बताकर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिवार ने अदालत से गुहार लगाई। अदालत ने 12 सितंबर को प्रेम नगर थाना पुलिस को मामला दर्जकर जांच करने का आदेश दिया। 22 सितंबर को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
Trending Videos
- पीड़िता के परिवार ने अदालत से लगाई थी गुहार, अदालत ने पुलिस को दिया मामला दर्ज करने का आदेश
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रेम नगर इलाके में एक युवती की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद उकसाने का मामला दर्ज किया है। युवती के पिता ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर बेटी के साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दहेज नहीं मिलने पर युवक ने शादी से इन्कार कर दिया था। इससे परेशान होकर युवती ने फंदा लगा ली थी। खुदकुशी का मामला बताकर पुलिस ने जांच बंद कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक युवती प्रेम नगर इलाके में अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। पड़ोस में एक युवक अपनी बहन के साथ रहता था। प्रेम नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में युवती के पिता ने कहा कि युवक अपनी बहन के जरिए उनकी बेटी से बातचीत करने लगा। वह बेटी को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। जुलाई 2023 में बेटी ने उसे सारी बात बताई और कहा कि आरोपी 2018 से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। युवती के पिता ने युवक और उसकी बहन से बातचीत की। वह शादी के लिए राजी हो गए। आरोपी युवक सेना में कार्यरत है। शादी की बातचीत बढ़ाने पर कुछ दिन बाद भाई बहन के व्यवहार में परिवर्तन आ गया। आरोप है कि वह शादी के लिए दस लाख का दहेज मांगने लगे। काफी बातचीत के बाद वह नहीं माने।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान उनकी बेटी और आरोपी युवक के बीच मोबाइल पर मैसेज के जरिए बातचीत हो रही थी। 10 फरवरी 2024 को युवक ने अंतिम मैसेज किया, जिसमें लिखा था कि ठीक है जा। उसी दिन युवती ने फंदा लगा ली। उस समय युवती की मां घर में मौजूद थी। बेटी के शव को लेकर परिवार श्मशान घाट गए, जहां से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मामला खुदकुशी का बताकर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिवार ने अदालत से गुहार लगाई। अदालत ने 12 सितंबर को प्रेम नगर थाना पुलिस को मामला दर्जकर जांच करने का आदेश दिया। 22 सितंबर को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।