{"_id":"63bd5949c1557f42cc5893f9","slug":"a-cisf-constable-at-terminal-3-of-indira-gandhi-international-airport-died-allegedly-by-shooting-himself","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवान ने खुद को मारी गोली, शौचालय में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवान ने खुद को मारी गोली, शौचालय में मिला शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 10 Jan 2023 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

igi airport
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को सीआईएसएफ के एक जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार जान दे दी। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस घायल जवान को पास के अस्पताल में लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस राजस्थान में रहने वाले जवान के परिवार वालों को घटना की जानकारी देकर मामले की जांच कर रही है। मृतक की शिनाख्त जितेंद्र कुमार(35) के रूप में हुई है।

Trending Videos
वह मूलत: राजस्थान के महेंद्र गढ़ का रहने वाला था। वह सीआईएसएफ में बतौर सिपाही तैनात था। मंगलवार को उसकी तैनाती टर्मिनल तीन पर थी। करीब पौने चार बजे वह हवाई अड्डा के बी2 बेसमेंट के पास स्थित बाथरूम में गया और अपनी सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आस पास मौजूद लोग बाथरूम पहुंचे और जितेंद्र को लहूलुहान हालत में देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पास के अस्पताल में ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिवार वालों से पूछताछ में ही पता चल पाएगा कि जितेंद्र किस वजह से तनाव में था।