{"_id":"68f7b7adc1f32392db062e5b","slug":"a-young-man-was-shot-dead-after-an-argument-during-a-drinking-session-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-109298-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: शराब पीने के दौरान हुई बहस के बाद युवक की गोली मारकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: शराब पीने के दौरान हुई बहस के बाद युवक की गोली मारकर हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दोस्त गिरफ्तार, कंझावला में वारदात, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद की
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। कंझावला इलाके में शराब पीने के दौरान हुई बहस के बाद एक युवक की उसके दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अफरोज (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीन आरोपियों रोहित उर्फ भांजा, संदीप उर्फ कबूतर और लकी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
रोहिणी डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 6.54 बजे महावीर विहार स्थित एक प्लॉट में युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक का भाई आजाद मिला, जिसने शिनाख्त की। क्राइम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जांच में सामने आया कि 20 अक्तूबर की रात अफरोज अपने तीन दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई और आरोपी रोहित ने पिस्टल से अफरोज पर गोली चला दी। गोली लगते ही अफरोज की मौके पर मौत हो गई, जबकि आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने देर शाम तीनों को कंझावला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में रोहित ने अपराध कबूल करते हुए कहा कि बहस के दौरान गुस्से में उसने गोली चला दी थी। पुलिस के अनुसार, संदीप पर पहले से हत्या के प्रयास और लूटपाट के दो मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य दोनों पर कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। कंझावला इलाके में शराब पीने के दौरान हुई बहस के बाद एक युवक की उसके दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अफरोज (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीन आरोपियों रोहित उर्फ भांजा, संदीप उर्फ कबूतर और लकी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
रोहिणी डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 6.54 बजे महावीर विहार स्थित एक प्लॉट में युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक का भाई आजाद मिला, जिसने शिनाख्त की। क्राइम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में सामने आया कि 20 अक्तूबर की रात अफरोज अपने तीन दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई और आरोपी रोहित ने पिस्टल से अफरोज पर गोली चला दी। गोली लगते ही अफरोज की मौके पर मौत हो गई, जबकि आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने देर शाम तीनों को कंझावला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में रोहित ने अपराध कबूल करते हुए कहा कि बहस के दौरान गुस्से में उसने गोली चला दी थी। पुलिस के अनुसार, संदीप पर पहले से हत्या के प्रयास और लूटपाट के दो मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य दोनों पर कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।