सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   bail applications of five accused in Turkman Gate stone-pelting case will be heard on January 13

Turkman Gate Violence: तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में पांच आरोपियों को राहत नहीं, अब 13 जनवरी को होगी सुनवाई

एएनआई, दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 09 Jan 2026 04:06 PM IST
विज्ञापन
सार

Turkman Gate Violence: तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों की गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने एक दिन पहले ही पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

bail applications of five accused in Turkman Gate stone-pelting case will be heard on January 13
मस्जिद के पास तैनात सुरक्षाबल (फाइल फोटो) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में तीस हजारी कोर्ट में शुक्रवार को  पांच आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की है। यह मामला तब सामने आया था जब अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर भीड़ ने पत्थर फेंके थे, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

Trending Videos


आठ आरोपियों को भेजा न्यायिक हिरासत में
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से तीस हजारी कोर्ट ने आठ आरोपियों को 21 जनवरी तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन




मामले में अब तक की गिरफ्तारियां
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और 50 से अधिक की पहचान कर ली है। हाल ही में, मोहम्मद इमरान (36) नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने अफान, आदिल, शाहनवाज, हमजा, अतहर और उबैद सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
 

भारी सुरक्षाबलों के बीच जुम्मे की नमाज पढ़ी
वहीं दूसरी तरफ आज शुक्रवार को अतिक्रमण वाले इलाके में जुम्मे की नमाज हुई। तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद पर जुम्मे की नमाज भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच पढ़ी गई। बताया जा रहा है कि 30 से 35 लोगों ने फैज ए इलाही मस्जिद में की नमाज अदा की। 

अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ था बवाल
मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास मंगलवार को अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान शरारती तत्वों ने हिंसा कर दी थी।  करीब 150 से 200 उपद्रवियों ने देर रात पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें क्षेत्र के थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed