Swaraj Kaushal Pass Away: बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन, मिजोरम के रह चुके हैं राज्यपाल
Swaraj Kaushal Pass Away: नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज के पिता और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन हो गया है।
विस्तार
नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के पिता, पूर्व मिजोरम राज्यपाल और वरिष्ठ वकील स्वराज कौशल का गुरुवार को निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे।
हिमाचल के सोलन में 12 जुलाई 1952 को उनका जन्म हुआ था। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और स्वर्गीय सुषमा स्वराज के पति के आकस्मिक निधन से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
Deeply saddened to hear about the sudden demise of Former Governor of Mizoram & Senior Advocate Shri Swaraj Kaushal ji.
Husband of Late Smt. Sushma Swaraj ji and father of Hon’ble MP Ms. Bansuri Swaraj. He served the nation with integrity, wisdom and unmatched dedication.विज्ञापनविज्ञापन
My… pic.twitter.com/lgZ7poBxWI
— Satish Upadhyay (@upadhyaysbjp) December 4, 2025
मालवीय नगर से विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय ने एक्स पर स्वराज कौशल के निधन पर एक पोस्ट साझा की है। उन्होंने लिखा कि स्वर्गीय सुषमा स्वराज के पति और माननीय सांसद बांसुरी स्वराज के पिता, मिजोरम के पूर्व गवर्नर और सीनियर एडवोकेट स्वराज कौशल के अचानक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने ईमानदारी, समझदारी और बेमिसाल लगन से देश की सेवा की। बांसुरी और उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.