{"_id":"6902111e3d93046ad908bd10","slug":"calibration-flights-will-take-off-from-noida-airport-runway-for-two-days-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida Airport: आज से हवाई अड्डे पर दो दिन कैलिब्रेशन प्लाइट्स भरेंगी उड़ान, DGCA जांचेगा सभी मानक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida Airport: आज से हवाई अड्डे पर दो दिन कैलिब्रेशन प्लाइट्स भरेंगी उड़ान, DGCA जांचेगा सभी मानक
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 30 Oct 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
सार
एयरपोर्ट का रनवे, नेविगेशन, संचार प्रणालियां, रडार इत्यादि की प्रमुखता से जांच की जाएगी। यह टेस्ट उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है।
नोएडा एयरपोर्ट
- फोटो : X@NIAirport
विज्ञापन
विस्तार
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार और शुक्रवार को डीजीसीए की ओर से कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट किया जाएगा। गुरुवार और शुक्रवार को चार फ्लाइट्स लैंडिंग और टेक ऑफ करेंगी। फ्लाइट लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान डीजीसीए सभी मानक जांचेगा। इसके बाद डीजीसीए नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अनापत्ति प्रमाण पत्र देगा।
टेस्ट के दौरान एयरपोर्ट पर विशेष सेंसर और उपकरणों से लैस विमान उड़ान भरेगा और उतरेगा। यीडा के सीईओ राकेश सिंह ने बताया, दो दिन एयरपोर्ट पर परीक्षण जारी रहेगा। इस बीच एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान उड़ान भरेगा और उतरेगा। एयरपोर्ट का रनवे, नेविगेशन, संचार प्रणालियां, रडार इत्यादि की प्रमुखता से जांच की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह टेस्ट उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। टेस्ट में सभी उपकरण और सेंसर सही काम करते मिलने पर विमान सेवाओं के लिए हरी झंडी मिल जाएगी। यानी एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा। शुभारंभ के बाद दिसंबर से विमान सेवाएं शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।