{"_id":"5fc33cd287700e539703b670","slug":"child-marriage-case-reported-in-kalyanpuri-area-of-delhi-stopped-by-womens-commission","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली: जबरन हो रही थी किशोरी की शादी, दिल्ली महिला आयोग ने रुकवाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली: जबरन हो रही थी किशोरी की शादी, दिल्ली महिला आयोग ने रुकवाया
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: प्राची प्रियम
Updated Sun, 29 Nov 2020 11:46 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
दिल्ली महिला आयोग ने कल्याणपुरी में किशोरी की हो रही जबरन शादी को रुकवा दिया। किशोरी को शेल्टर होम भेज दिया गया है। उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। समिति के आदेश के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Trending Videos
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि बुधवार रात किसी ने हेल्पलाइन नंबर पर किशोरी की जबरन शादी कराने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही आयोग की टीम पुलिस के साथ विवाह स्थल पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी रुकवाकर परिजनों से बच्ची की उम्र के कागजात दिखाने को कहा गया। परिजनों ने जो कागजात पेश किए उसके मुताबिक बच्ची की उम्र 16.5 वर्ष थी। विवाह गैर कानूनी होने की वजह से पुलिस किशोरी और उसके परिजनों को थाने ले आई।
जहां उनके बयान दर्ज किए गए। बच्ची का मेडिकल कराया गया। उसके बाद बच्ची को शेल्टर होम भेज दिया गया। स्वाति मालीवाल ने कहा कि बाल विवाह गैर कानूनी है।