{"_id":"65dccce7ea9fba5afd06ffe0","slug":"cisf-arrests-three-accused-including-gold-smuggling-at-indira-gandhi-airport-delhi-2024-02-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: विदेश से सोने की तस्करी करने वाले एक यात्री समेत तीन गिरफ्तार, मस्कट से ला रहा था 1.2 किलोग्राम सोना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: विदेश से सोने की तस्करी करने वाले एक यात्री समेत तीन गिरफ्तार, मस्कट से ला रहा था 1.2 किलोग्राम सोना
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 26 Feb 2024 11:11 PM IST
विज्ञापन
सार
सीआईएसएफ ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 1.2 किलोग्राम सोना बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है। सीआईएसएफ ने तीनों आरोपियों को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है।

सपने में खुद को बेड़ियों में जकड़े हुए देखना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
इंदिरा गांधी हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने सोने की तस्करी करने वाले एक यात्री समेत तीन आरोपियों को पकड़ा है। दो लोग सोने को हवाई अड्डे से बाहर निकालने में यात्री की मदद कर रहे थे। सीआईएसएफ ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 1.2 किलोग्राम सोना बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है। सीआईएसएफ ने तीनों आरोपियों को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है।

Trending Videos
सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर को पौने तीन बजे हवाई अड्डे पर मौजूद सीआईएसएफ जवानों ने आगमन फोरकोर्ट क्षेत्र में दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा। जवानों ने उनपर निगरानी बढ़ा दी। शाम करीब चार बजे दोनों की मुलाकात मस्कट से आए यात्री से हुई। इसके बाद यात्री और एक संदिग्ध शख्स शौचालय में घुस गया। कुछ देर बाद दोनों शौचालय से बाहर निकले। तस्करी में शामिल होने के शक में सीआईएसएफ ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। यात्री की पहचान मोहम्मद फरियाद के रूप में हुई, जबकि अन्य दो संदिग्धों की पहचान मोहम्मद यूनुस अहमद अली और रमजान अली के रूप में हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी में इनके पास से 1.2 किलोग्राम सोना बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद फरियाद रियाद के रास्ते मस्कट से भारत पहुंचा था। तीनों आरोपियों ने सोने की तस्करी में शामिल होने की बात मान ली। अधिकारियों ने बताया कि यात्री सोने को सफेद रंग की पैकिंग से छुपाकर लाया था। सीआईएसएफ अधिकारियों ने तीनों आरोपियों को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया। कस्टम अधिकारी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।