सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   CM Rekha held a meeting with top officials

Delhi : सीएम रेखा की शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक, बोलीं- आज से अगले 20 दिन युद्ध स्तर पर चलेगा सफाई अभियान

एएनआई, दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 02 May 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली सरकार के विभिन्न विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें मिलकर काम करेंगी। सीएम रेखा गुप्ता ने सभी को जमीन पर उतरकर सफाई कराने की जिम्मेदारी दी है।

CM Rekha held a meeting with top officials
सीएम रेखा गुप्ता - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

साफ-सुथरी और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए शुक्रवार से 20 दिन तक सफाई महाअभियान चलेगा। इसमें दिल्ली की हर गली, सड़क, पार्क को धूल-कचरा व पोस्टर मुक्त किया जाएगा। दिल्ली सरकार के विभिन्न विभाग, एमसीडी, डीएम-डीसी और पुलिस की संयुक्त टीमें इसके लिए काम करेंगी। सीएम रेखा गुप्ता ने सभी को जमीन पर उतरकर सफाई कराने की जिम्मेदारी दी है।

Trending Videos


सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार है। ऐसे में सभी संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक बुलाई गई, जिसमें दिल्ली सरकार, निगम, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे। यह राजधानी के सौंदर्यीकरण और पर्यावरण सुधार की दिशा में सरकार की ओर से एक ठोस कदम है। इस अभियान को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए निगम, पुलिस, डीएम और अन्य संबंधित विभागों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं। कई साल से जमा गंदगी और व्यवस्था में जमी निष्क्रियता को हटाने का प्रयास है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सीएम ने बताया कि सभी जोनल डीसी, डीएम और डीसीपी की स्पष्ट व व्यक्तिगत जिम्मेदारियां तय की गई हैं। हर जोन में अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि फुटपाथ, सड़कें, पार्क, सार्वजनिक स्थल पूरी तरह से मलबा, धूल व कचरे से मुक्त हों। यदि किसी स्थान पर फुटपाथ या सड़क पर अतिक्रमण, सुरक्षा में चूक, स्वच्छता में लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। सभी स्थानों पर स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए जाएंगे। पूरी प्रशासनिक मशीनरी एकजुट होकर काम करेगी, ताकि साफ-सुथरी और सुरक्षित राजधानी का अनुभव हो।

फुटपाथों को अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा

सीएम ने बताया कि सड़कों, सेंट्रल वर्ज पर सुव्यवस्थित बागवानी की व्यवस्था होगी, जिससे न सिर्फ सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा। साथ ही, फुटपाथों को अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा, ताकि पैदल यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ मार्ग उपलब्ध हो सके। एमसीडी और पीडब्लूडी सभी नालियों की सफाई करेंगे। दीवारों से पोस्टर व बैनर हटाए जाएंगे।

Labour Day: श्रमिकों के लिए खुला दिल्ली सरकार का खजाना, मिलेंगे ये लाभ
सार्वजनिक शौचालयों, नालियों, नालों की सफाई को प्राथमिकता पर रखा गया है। सभी बाजारों, धार्मिक स्थलों, संस्थानों, मंदिरों, गुरुद्वारों, विवाह स्थलों और स्कूलों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करने के लिए भी सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नियम तोड़ने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं या संगठनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगेगा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed