{"_id":"5978de834f1c1b54358b46af","slug":"the-baby-and-middle-of-the-canal-found-in-the-canal","type":"story","status":"publish","title_hn":"गंगनहर में मिले बच्ची और अधेड़ के शव, खड़े हुए कई बड़े सवाल ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
गंगनहर में मिले बच्ची और अधेड़ के शव, खड़े हुए कई बड़े सवाल
ब्यूरो/ अमर उजाला, बुलंदशहर
Updated Wed, 26 Jul 2017 11:55 PM IST
विज्ञापन
फाइल
विज्ञापन
बुलंदशहर के अहमदगढ़ इलाके से निकल रही गंगनहर से बुधवार को पुलिस को बच्ची और अधेड़ की लाश मिलीं। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकलवाया। शव देखकर लग रहा था कि इनको हत्या कर नहर में फेंका है। पुलिस ने इनको पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव मुरादपुर के निकट गंगनहर किनारे एक अधेड़ का शव अटका है। पुलिस ने शव निकलवाया तो देखा कि शरीर पर सिर्फ पैंट थी। ऊपर का हिस्सा नंगा था। मृतक की उम्र करीब 40 साल थी।
शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। इसके थोड़ी देर बाद ही पुलिस को सूचना मिली कि दारापुर गांव के निकट नहर में एक बच्ची की लाश बह रही है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को नहर से निकलवाया। उसके शरीर पर कपड़े थे। बच्ची की उम्र करीब दस साल थी। उसके शरीर पर भी चोट के निशान थे।
पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों की हत्या कर शवों को नहर में फेंका गया है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि दोनों का आपस में कोई कनेक्शन है या नहीं। शवों का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव मुरादपुर के निकट गंगनहर किनारे एक अधेड़ का शव अटका है। पुलिस ने शव निकलवाया तो देखा कि शरीर पर सिर्फ पैंट थी। ऊपर का हिस्सा नंगा था। मृतक की उम्र करीब 40 साल थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। इसके थोड़ी देर बाद ही पुलिस को सूचना मिली कि दारापुर गांव के निकट नहर में एक बच्ची की लाश बह रही है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को नहर से निकलवाया। उसके शरीर पर कपड़े थे। बच्ची की उम्र करीब दस साल थी। उसके शरीर पर भी चोट के निशान थे।
पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों की हत्या कर शवों को नहर में फेंका गया है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि दोनों का आपस में कोई कनेक्शन है या नहीं। शवों का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।