{"_id":"93c40622ae9221059a2c5440b77033db","slug":"youth-suicide","type":"story","status":"publish","title_hn":"सूदखोरों से परेशान युवक ने दी जान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
सूदखोरों से परेशान युवक ने दी जान
अमर उजाला, गाजियाबाद
Updated Thu, 08 May 2014 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में सूदखोर के पैसों के तकादे से परेशान होकर प्रवीण जैन (25) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मामराज नगर स्थित मोबाइल की दुकान पर काम करता था।
Trending Videos
बुधवार दोपहर करीब दो बजे उसे दुकान के पास बने गोदाम में फंदे से लटका देख स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएचओ यतेश कुमार ने बताया कि प्रवीण परिवार सहित विद्यानगर, गली नंबर नौ में परिवार सहित रहता था। जिस मोबाइल शॉप में प्रवीण काम करता था, उसी दुकान के पास प्रवीण का छोटा भाई कपिल भी काम करता है।
कपिल ने आरोप लगाया कि दुकान के पास रहने वाले बाप-बेटे ने बुधवार सुबह पैसों का तकादा करते हुए प्रवीण के साथ मारपीट की थी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने उन्हें दी थी।
दोनों ने प्रवीण को निजी गोदाम में बंद किया था। एसएचओ ने बताया कि देर शाम तक थाने में परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
ये लिखा सुसाइड नोट में
‘मैं प्रवीण जैन अपने पूरे होश में यह लिख रहा हूं कि मैं परेशान हो गया हूं। (आरोपी पिता-पुत्र के नाम लिखे हैं) इन दोनों बाप-बेटे ने मेरा जीना हराम कर रखा है।
ये लोग आए दिन मुझसे गाली-गलौज करते हैं और मारने की धमकी भी देते हैं। इससे मैं बहुत परेशान हूं। आज मेरे ऊपर हाथ भी उठाया गया और गाली भी दी। इसलिए मैं ऐसा कर रहा हूं। क्योंकि ये मुझे जीने नहीं देंगे।...प्रवीण जैन।’