{"_id":"68c6236d43593d1ef7024a9a","slug":"criminals-attacked-with-knife-in-mangolpuri-area-one-person-died-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Crime: लूट का विरोध करने पर नाबालिगों ने चाकू से किया हमला, एक की मौत; छह नाबालिग बदमाश गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Crime: लूट का विरोध करने पर नाबालिगों ने चाकू से किया हमला, एक की मौत; छह नाबालिग बदमाश गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:37 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला लूटपाट का नहीं बल्कि आपसी विवाद का है। नाबालिगों का एक शख्स से विवाद हुआ था। बीच-बचाव में आने पर बदमाशों ने दुकानदार और उनके दोस्त अरुण पर हमला कर दिया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शुक्रवार रात लूटपाट का विरोध करने पर करीब आधा दर्जन नाबालिग बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने किराना दुकानदार सचिन के सिर पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं बीच-बचाव में आए दुकानदार के दोस्त अरुण के पैर पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इलाज के दौरान अरुण ने दम तोड़ दिया।

Trending Videos
स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को मौके पर दबोच लिया। लोगों ने पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला लूटपाट का नहीं बल्कि आपसी विवाद का है। नाबालिगों का एक शख्स से विवाद हुआ था। बीच-बचाव में आने पर बदमाशों ने दुकानदार और उनके दोस्त अरुण पर हमला कर दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल छह नाबालिगों को पकड़ लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरुण बैंकों के लिए सलाहकार के तौर पर काम करते थे। वह पत्नी पूनम और पांच साल की बेटी के साथ जे ब्लॉक मंगोलपुरी में रहते थे। उनकी पत्नी पूनम ने बताया कि घटना के समय अरुण दूध लेने के सचिन की दुकान पर गए थे और इसी दौरान कुछ लड़कों ने हमला कर दिया। वहीं दुकानदार सचिन ने बताया कि वह किराने की दुकान चलाता है। रात में आधा दर्जन से अधिक बदमाश दुकान पर हाथों में चाकू लिए आए। बदमाश ने दुकान में लूटपाट करने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाश ने सिर पर चाकू से हमला कर दिया। इसी बीच अरुण के पैर पर चाकू से एक नाबालिग ने हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गए। बदमाश वहां से चाकू लहराते हुए भागने लगे। शोर सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए और भाग रहे एक बदमाश को दबोच कर उसकी पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को संजय गांधी अस्पताल लेकर गई। अरुण के शरीर से काफी खून निकल गया था। डॉक्टरों ने उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद शुरू हुआ झगड़ा
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि निहाल विहार का रहने वाला पंकज शराब पी रहा था। इस दौरान पंकज की एक नाबालिग से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पंकज ने उस नाबालिग को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद नाबालिग ने अपने साथियों को बुला लिया। उनका पंकज से झगड़ा होने लगा। पंकज भागकर अपने परिचित दुकानदार सचिन की दुकान के पास पहुंच गया। दुकान पर अरुण पहले से मौजूद थे। दोनों झगड़ा करते देख नाबालिगों को समझाने के लिए वहां गए। इसी दौरान दोनों पर हमला हो गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चाकू बरामद कर लिया है।
लोगों ने कहा- रोजाना करते हैं छीना-झपटी
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पकड़े गए बदमाश को वैन में बिठाकर ले जाने के दौरान लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों का कहना है कि मंगोलपुरी इलाके में बदमाश अकसर छीना झपटी करते हैं और विरोध करने वाले को चाकू मार देते हैं। पुलिस ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त रवैया नहीं अपनाती है, जिससे इनका हौसला बढ़ा हुआ है। लोगों ने बताया कि इलाके में ज्यादातर रहने वाले नाबालिगों ने अपने गुट बना रखे हैं और सभी अपने साथ चाकू लेकर चलते हैं। इलाके में नशे का कारोबार भी चरम पर है और नशे की लत को पूरा करने के लिए नाबालिग वारदात को अंजाम देने लगे हैं।