{"_id":"68c6257b254e8509580afb50","slug":"delhi-police-busted-illegal-arms-factory-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी: 10 दिन में अवैध हथियारों की दूसरी फैक्टरी पकड़ी, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी: 10 दिन में अवैध हथियारों की दूसरी फैक्टरी पकड़ी, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:46 AM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने 10 दिनों के भीतर मथुरा में चल रही अवैध हथियार बनाने की दूसरी बड़ी फैक्टरी पकड़ी है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी गांव अरनोदा गढ़ी, मथुरा निवासी शिव चरण को गिरफ्तार किया है। फैक्टरी से 14 तमंचे, बंदूक, 350 तमंचे के पुर्जे और भारी मात्रा में मशीनें बरामद की हैं। आरोपी पिछले कई साल से अपने पार्टनर हनवीर उर्फ हन्नू के साथ मिलकर फैक्टरी चला रहा था। करीब एक साल पहले हनवीर ने अलीगढ़ में अपनी दूसरी फैक्टरी बना ली थी।

Trending Videos
शिव चरण की फैक्टरी से बनकर बिक रहे अवैध हथियार के मुनाफे में हनवीर का आधा हिस्सा होता था। पुलिस की टीम ने 5 से 8 फुट गहरे पानी को करीब तीन किलोमीटर तक पार कर फैक्टरी तक पहुंची थी। उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि एक सितंबर को अलीगढ़ के जट्टारी पिशावा रोड पर अवैध हथियार की फैक्टरी पकड़ी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हनवीर उर्फ हन्नू को गिरफ्तार किया गया था। दरअसल दिल्ली के सराय रोहिल्ला में नाबालिग के फायरिंग करने के मामले की कड़ियां जोड़ती हुई टीम अलीगढ़ पहुंची थी। मथुरा की फैक्टरी से दोनों ने कई हजार हथियार बेचे थे। आरोपी पांच से छह हजार में एक तमंचा बेचते थे।
पाले हुए थे दो खुंखार कुत्ते
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि शिवचरण जंगल में अपने साथियों के साथ मिलकर क्या करता था, यह किसी को नहीं पता। उसने फैक्टरी में दो खूंखार कुत्ते पाले हुए थे। वह खुले रहते थे। ऐसे में कोई भी ग्रामीण व अन्य उसकी फैक्टरी के आसपास जाने का भी साहस नहीं जुटा पाता था।