{"_id":"c29a19ca25a7c880892fbdb1e66a792e","slug":"dda-housing-scheme-2014-draws-ontuesday-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीडीए हाउसिंग स्कीम 2014: मंगलवार को निकलेगा ड्रॉ ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2014: मंगलवार को निकलेगा ड्रॉ
ब्यूरो/ अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 24 Nov 2014 07:18 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में 25 हजार लोगों को अब छत मिलने का सपना सच होने वाला है। डीडीए ने अब यह तय कर लिया है कि मंगलवार को हाउसिंग स्कीम 2014 का ड्रॉ निकाला जाए। मॉक ड्रिल के रिजल्ट से भी डीडीए अधिकारी आश्वस्त हैं। क्योंकि पिछली पांच मॉक ड्रिल में ड्रॉ निकालने का टारगेट पूरा कर लिया गया है। यानी पौने दो घंटे में कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ निकालने का लक्ष्य पूरा हो रहा है। हालांकि सोमवार को डीडीए फाइनल मॉक ड्रिल भी करेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
डीडीए हाउसिंग स्कीम ड्रॉ निकालने में पिछले 5 नवंबर से डीडीए का पसीना छूटा हुआ है। ड्रॉ निकालने की तारीख तो तय की जाती है, पर किसी न किसी तकनीकी समस्या को लेकर डीडीए बैक फुट पर दिखने लगता था। लेकिन अब डीडीए मॉक ड्रिल से आश्वस्त दिखाई पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीडीए उपाध्यक्ष बलविंदर कुमार ने बताया कि चेन्नई, बंगलूरू से पहुंचे एक्सपर्ट की टीम की हरी झंडी मिल गई है। हालांकि सोमवार को भी ड्रॉ निकालने के लिए एक मॉक ड्रिल होगी। उन्हाेंने बताया कि पिछले पांच दिनों से लगातार तकनीकी विशेषज्ञ मॉक ड्रिल करके नियत समय पर इसे पूरा कर रहे हैं।
यानी टारगेट पर खरे उतर रहे हैं। डीडीए चाहता है कि पारदर्शिता को बरकरार रखने के लिए कंप्यूटर में बंद 10 लाख लोगों के भाग्य का फैसला पौने दो घंटा के अंतराल में पूरा कर लिया जाए। बता दें कि पारदर्शिता को ध्यान में रख डीडीए हाउसिंग स्कीम ड्रॉ का लाइव प्रसारण भी करेगा। डीडीए की वेबसाइट पर कोई भी मंगलवार को करीब 12 बजे से ड्रॉ किस तरह से निकला इसे देख सकता है।
आखिर काम आए पिछले उस्ताद
डीडीए ड्रॉ निकालने में आ रही खामियों के पीछे नए लोगों की टीम को इसकी जिम्मेदारी देना बताया जा रहा है। हाउसिंग स्कीम 2010 में जिस तकनीकी टीम ने ड्रॉ निकालने में मदद की थी उसे इस बार दरकिनार कर दिया गया था। लेकिन बार-बार मॉक ड्रिल में फ्लॉप होने के कारण डीडीए ने अपने पुराने एक्सपर्ट को याद किया। ये वे टीम है जो पिछली हाउसिंग स्कीम में भी सफलतापूर्वक ड्रॉ निकाल चुकी है।