सब्सक्राइब करें

अफवाहों पर ध्यान न दें, दिल्ली में हिंसा की कोई खबर नहीं, स्थिति शांतिपूर्ण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्राची प्रियम Updated Sun, 01 Mar 2020 09:18 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई दिन चली खौफनाक हिंसा के बाद रविवार शाम एक बार फिर हिंसा की अफवाह उड़ने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसे देखते हुए डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिए। हालांकि कुछ देर बाद सभी स्टेशनों को फिर खोल दिए।  

वहीं, पुलिस का कहना है कि रघुबीर नगर, विष्णु गार्डन और ख्याला में हिंसा की खबर अफवाह है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वह किसी भी अफवाह में न आएं। 
यहां पढ़ें हर अपडेट-

Delhi CAA protest Shaheen bagh latest updates live news NRC NPR
अफवाहों के बीच सुनसान हुईं दिल्ली की सड़कें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

08:22 PM, 01-Mar-2020
पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर में हिंसा की अफवाह के बाद डीएमआरसी ने सुरक्षा के मद्देनजर जिन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया था उन्हें फिर से संचालित कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वह इन अफवाहों पर ध्यान न दें। स्थिति पूरी तरह से शांति पूर्ण हैं।  
 


डीसीपी ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'अफवाह सबसे बड़ा दुश्मन है। एक अफवाह फैल रही है कि पश्चिमी दिल्ली के ख्याला-रघुबीर नगर में तनाव फैल गया है। लेकिन यह सच नहीं है। सभी लोगों से अनुरोध है कि वो शांत रहें, माहौल पूरी तरह शांत है।'
 
पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। दिल्ली के नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने मदद करें। 
 

 
04:02 PM, 01-Mar-2020

भागीरथी नाले से दो शव बरामद

रविवार दोपहर भागिरथी विहार नाले में दो और शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की संख्या अब 42 से बढ़कर 45 हो गई है। फिलहाल आज मिलने वाले किसी भी शव की पहचान नहीं हुई है। 
02:51 PM, 01-Mar-2020

डीसीपी अमित शर्मा से मिलने पहुंचे पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव आज पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे। डीसीपी अमित शर्मा 24 फरवरी को गोकुलपुरी हिंसा के दौरान घायल हो गए थे। 
02:35 PM, 01-Mar-2020

गोकुलपुरी में मिला एक और शव

रविवार सुबह गोकुलपुरी इलाके से एक और शव बरामद होने की खबर आई। गोकुलपुरी में आज सुबह नाले से एक शव मिल है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे नाले से बाहर निकाला और जांच शुरू की। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस व्यक्ति की दिल्ली हिंसा के दौरान मौत हुई या उसके पीछे कोई और वजह है।
01:12 PM, 01-Mar-2020

धार्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर पहुंचे भजनपुरा

दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में से एक भजनपुरा के हालात का जायजा लेने और लोगों से मुलाकात करने के लिए धार्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर पहुंचे। उन्होंने शांति की अपील करते हुए कहा कि सिर्फ मुआवजे से काम नहीं चलेगा।। बहुत कुछ की जरूरत है।

01:11 PM, 01-Mar-2020

हिंसा के खिलाफ शांति मार्च

आज सुबह 08:00 बजे मदनपुर खादर और सरिता विहार के लोगों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ शांति मार्च निकाला, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सरिता विहार और शाहीन बाग को जोड़ने वाली सड़क बैरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:51 PM, 01-Mar-2020

प्रतिदिन शाम चार बजे तक खुलेंगे उत्तर पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक

मंत्री सत्येंद्र जैन ने घोषणा की कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लीनिक रविवार समेत सप्ताह के सभी दिन शाम चार बजे तक खुले रहेंगे। कुछ ऐसे इलाके जहां हिंसा भड़कने के डर से मोहल्ला क्लीनिक के स्थानीय कर्मचारी काम पर आने को तैयार नहीं हैं, उन्हें पुलिस की सहायता से सुरक्षा का आश्वासन देकर समझाना जाएगा।
12:21 PM, 01-Mar-2020

मोहम्मद अनीस को ओडिशा के मुख्यमंत्री की ओर से 10 लाख रुपये

दिल्ली हिंसा में खजूरी खास इलाके में स्थित अपना मकान खोने वाले बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10 लाख रुपये की घोषणा की है। मोहम्मद अनीस को यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। अनीस वर्तमान में ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाके मलकानगिरी में 9वीं बटालियन में तैनात हैं।
11:50 AM, 01-Mar-2020

प्रदर्शन वापस लेने के लिए पुलिस ने दबाव बनाया: हिंदू सेना

हिंदू सेना ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने शाहीन बाग आंदोलन के खिलाफ रविवार के उनके प्रदर्शन को वापस लेने का उन पर दबाव बनाया।

 
11:39 AM, 01-Mar-2020

12 टुकडियां शाहीन बाग में तैनात

अधिकारी ने बताया कि दो महिलाकर्मियों की टुकड़ियों समेत 12 टुकड़ियों को शाहीन बाग में तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस के साथ चार पुलिस जिलों के 100 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed