{"_id":"692019a6b7583864000455a4","slug":"sub-inspector-seriously-injured-in-an-accident-in-kalkaji-police-station-area-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में भीषण हादसा : नशे में धुत चालक ने दौड़ाई कार, पुलिसवाले को मारी टक्कर; सब इंस्पेक्टर बुरी तरह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में भीषण हादसा : नशे में धुत चालक ने दौड़ाई कार, पुलिसवाले को मारी टक्कर; सब इंस्पेक्टर बुरी तरह घायल
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:20 PM IST
सार
दिल्ली के कालकाजी थाना इलाके में बीती रात यूपी नंबर की एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी, जिसे एक युवक शराब के नशे में चला रहा था। वाहन ने अचानक नियंत्रण खो देकर सब इंस्पेक्टर सचिन की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
विज्ञापन
हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियां
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के कालकाजी थाना इलाके में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कालकाजी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, यूपी नंबर की एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी जिसे एक युवक शराब के नशे में चला रहा था। वाहन ने अचानक नियंत्रण खो देकर सब इंस्पेक्टर सचिन की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों की दिशा ही बदल गई और वे पास के बिजली के खंभों से जा टकराईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद बिजली के खंभे हवा में लटके रह गए। गनीमत रही कि वे जमीन पर नहीं गिरे, वरना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।