{"_id":"68761dea5973bb16470ebb86","slug":"delhi-crime-news-friendship-turns-violent-over-financial-dispute-know-details-in-hindi-2025-07-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दोस्ती पर लेन-देन पड़ा भारी: पहले थप्पड़ और फिर चाकू... बचपन के दोस्तों ने एक दूसरे का किया कत्ल; पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दोस्ती पर लेन-देन पड़ा भारी: पहले थप्पड़ और फिर चाकू... बचपन के दोस्तों ने एक दूसरे का किया कत्ल; पूरी कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 15 Jul 2025 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार
देश की राजधानी दिल्ली में बचपन के दोस्त एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। दोनों ने एक दूसरे को मौत के घाट उतार दिया। तिलक नगर के ख्याला इलाके में एक दूसरे पर चाकू से हमला किया गया। हमले में दोनों की मौत हो गई।

double murder
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के तिलक नगर के मिट्टी वाले पार्क में रविवार रात बचपन के दो दोस्तों संदीप और आरिफ के बीच मामूली कहासुनी ने भयावह शक्ल ले ली। लेन-देन को लेकर कहासुनी से शुरू हुआ विवाद पहले मारपीट फिर एक दूसरे की जान लेने पर शांत हुआ।
यह वारदात रात करीब 11 बजे हुई, जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि रविवार रात वारदात की सूचना मिली। जांच में पता चला कि संदीप और आरिफ बचपन के दोस्त थे।
पड़ोस में रहते थे। संदीप का प्रॉपर्टी और जिम सप्लीमेंट की सप्लाई का काम था। रात में आरिफ ने संदीप को फोन कर मिट्टी वाले पार्क में बातचीत के लिए बुलाया था। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि बातचीत के दौरान संदीप ने आरिफ को थप्पड़ मार दिया।
उसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगी। इसी दौरान आरिफ ने चाकू निकालकर संदीप के माथे पर मार दिया। संदीप भाग तो आरिफ ने उसका पीछा कर उसके सीने में चाकू घोंप दिया। संदीप ने सीने से चाकू निकालकर आरिफ पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।

Trending Videos
यह वारदात रात करीब 11 बजे हुई, जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि रविवार रात वारदात की सूचना मिली। जांच में पता चला कि संदीप और आरिफ बचपन के दोस्त थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोस में रहते थे। संदीप का प्रॉपर्टी और जिम सप्लीमेंट की सप्लाई का काम था। रात में आरिफ ने संदीप को फोन कर मिट्टी वाले पार्क में बातचीत के लिए बुलाया था। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि बातचीत के दौरान संदीप ने आरिफ को थप्पड़ मार दिया।
उसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगी। इसी दौरान आरिफ ने चाकू निकालकर संदीप के माथे पर मार दिया। संदीप भाग तो आरिफ ने उसका पीछा कर उसके सीने में चाकू घोंप दिया। संदीप ने सीने से चाकू निकालकर आरिफ पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।
दोनों को गंभीर हालात में डीडीयू अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दो अलग-अलग समुदायों के युवक होने की वजह से तिलक नगर और ख्याला इलाके में तनाव है। पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की है।
हत्या या सोची-समझी साजिश?
संदीप के बड़े भाई कुलदीप का दावा है कि आरिफ ने पहले से हत्या की योजना बना रखी थी। वह चाकू लेकर पार्क आया था। उन्होंने बताया कि संदीप खाना खाकर सोने जा रहा था, तभी आरिफ का फोन आया और वह पांच मिनट में आता हूं कहकर निकल गया।
संदीप के बड़े भाई कुलदीप का दावा है कि आरिफ ने पहले से हत्या की योजना बना रखी थी। वह चाकू लेकर पार्क आया था। उन्होंने बताया कि संदीप खाना खाकर सोने जा रहा था, तभी आरिफ का फोन आया और वह पांच मिनट में आता हूं कहकर निकल गया।
एकसाथ जिम जाने वाले साथ में हुए दुनिया से रुखसत
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों की दोस्ती बेहद गहरी थी। संदीप ने आरिफ की गैरमौजूदगी में ईद पर उसके परिवार का ख्याल रखा था। दोनों साथ काम करते, जिम जाते, हंसते-बोलते थे लेकिन एक चिंगारी ने दोनों को खून का प्यासा बना दिया। दोनों शवों को जब एक ही गली से अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया तो मोहल्ले में सन्नाटा और सिसकियां भर गईं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों की दोस्ती बेहद गहरी थी। संदीप ने आरिफ की गैरमौजूदगी में ईद पर उसके परिवार का ख्याल रखा था। दोनों साथ काम करते, जिम जाते, हंसते-बोलते थे लेकिन एक चिंगारी ने दोनों को खून का प्यासा बना दिया। दोनों शवों को जब एक ही गली से अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया तो मोहल्ले में सन्नाटा और सिसकियां भर गईं।
फ्लैट खरीदने को लेकर था विवाद
पुलिस के मुताबिक संदीप प्रॉपर्टी डीलर था और उसने हाल ही में एक इमारत बनाई थी। इसमें एक फ्लैट आरिफ ने लिया था लेकिन भुगतान नहीं किया था। इसी लेन-देन को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों दोस्तों के बीच पैसे के लेन-देन और फ्लैट खरीदने को लेकर विवाद था। आरिफ ने संदीप को फोन कर पार्क में मिलने के लिए बुलाया था। बातचीत के दौरान कहासुनी हुई।
पुलिस के मुताबिक संदीप प्रॉपर्टी डीलर था और उसने हाल ही में एक इमारत बनाई थी। इसमें एक फ्लैट आरिफ ने लिया था लेकिन भुगतान नहीं किया था। इसी लेन-देन को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों दोस्तों के बीच पैसे के लेन-देन और फ्लैट खरीदने को लेकर विवाद था। आरिफ ने संदीप को फोन कर पार्क में मिलने के लिए बुलाया था। बातचीत के दौरान कहासुनी हुई।