दिल्ली में लिवइन पार्टनर का कत्ल: कोहनी से घोंटा महिला का गला, शव कार में रख पी शराब; न चली गाड़ी तो वहीं सोया
वीरेंद्र ने शव को ठिकाने लगाने के लिए कार चलाने की कोशिश की, लेकिन नशे की हालत में वह 100 मीटर से आगे नहीं जा सका और वापस घर लौटकर फिर शराब पीते-पीते सो गया।
विस्तार
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 44 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर दी। आरोपी शराब के नशे में इतना धुत था कि शव को कार तक ले तो गया, लेकिन गाड़ी चला नहीं सका और कार में ही छोड़कर घर लौटकर सो गया।
महिला के मकान की बिक्री से मिली रकम को लेकर होता था विवाद
पुलिस के अनुसार आरोपी वीरेंद्र (35) बस कंपनी में काम करता है और शादीशुदा है। वह पिछले दो वर्षों से मृतका के साथ लिव-इन में रह रहा था। दोनों ने मिलकर कुछ समय पहले पालम स्थित महिला का मकान बेचा था और उसी रकम से अगस्त में वीरेंद्र के नाम पर तीन मंजिला मकान खरीदा था।
लड़ाई के दौरान कोहनी से गला दबाकर की हत्या
अधिकारियों ने बताया कि मकान बेचने के बाद बचे 21 लाख रुपये भी वीरेंद्र के पास थे, जो दोनों के बीच झगड़े का कारण बना रहता था। 25 और 26 नवंबर की रात दोनों शराब पी रहे थे जब कहासुनी बढ़कर हिंसा में बदल गई। गुस्से में वीरेंद्र ने महिला को बिस्तर पर दबोचकर अपनी कोहनी से गला दबाकर मार डाला।
दोस्तों की मदद से शव को कार तक ले गया, लेकिन ड्राइव न कर सका
हत्या के बाद वीरेंद्र ने अपने दो दोस्तों एक पुरुष और एक महिला को बुलाया। दोनों ने मिलकर शव को नीचे कार तक पहुंचाने में उसकी मदद की और फिर वहां से चले गए। वीरेंद्र ने शव को ठिकाने लगाने के लिए कार चलाने की कोशिश की, लेकिन नशे की हालत में वह 100 मीटर से आगे नहीं जा सका और वापस घर लौटकर फिर शराब पीते-पीते सो गया।
पड़ोसी ने देखा कार में शव, पुलिस ने आरोपी को घर से पकड़ा
सुबह करीब 9 बजे एक पड़ोसी की नजर कार में पड़े शव पर पड़ी। पड़ोसी, जो दोनों को पति-पत्नी समझता था, ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो आरोपी घर में सोता मिला और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अब आरोपी के दोनों साथियों की तलाश कर रही है, जिन्होंने शव को कार तक पहुंचाने में उसकी मदद की थी।