{"_id":"692803628dfef4e8db037360","slug":"police-busted-an-illegal-mobile-factory-in-karol-bagh-and-arrested-five-accused-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: करोल बाग में पुलिस ने अवैध मोबाइल फैक्टरी का भंड़ाफोड़ किया, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: करोल बाग में पुलिस ने अवैध मोबाइल फैक्टरी का भंड़ाफोड़ किया, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:23 PM IST
सार
दिल्ली पुलिस ने अवैध मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और आईएमईआई टैंपरिंग यूनिट का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
arrested, arrest demo
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ऑपरेशन 'साइबरहॉक' के दौरान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के करोल बाग पुलिस स्टेशन ने गैर-कानूनी मोबाइल बनाने वाली यूनिट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, पुलिस स्टेशन करोल बाग पिछले 15 दिनों से इलाके में गैर-कानूनी मोबाइल फोन एक्टिविटी को रोकने के लिए लगातार काम कर रहा था। इस दौरान, दिल्ली के करोल बाग में बीडनपुरा के गली नंबर 22 में एक बिल्डिंग से चल रही गैर-कानूनी मोबाइल बनाने और आईएमईआई बदलने वाली यूनिट के बारे में खास जानकारी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने 1826 मोबाइल फोन (कीपैड और स्मार्टफोन) बरामद किए हैं। आईएमईआई बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लैपटॉप जब्त किया है। WriteIMEI 2.0 सॉफ्टवेयर, आईएमईआई स्कैनर, हजारों मोबाइल बॉडी पार्ट्स और प्रिंटेड आईएमईआई लेबल बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. अशोक कुमार, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का मालिक, (उम्र 45), निवासी ककरोला, दिल्ली।
2. रामनारायण (उम्र 36), निवासी तिलक नगर, दिल्ली
3. धर्मेंद्र कुमार (उम्र 35), निवासी मोती नगर, दिल्ली
4. दीपांशु (उम्र 25), निवासी मंडावली, दिल्ली
5. दीपक (उम्र 19), निवासी ओल्ड महावीर नगर, दिल्ली