{"_id":"6927d318a89178d1f603471e","slug":"delhi-police-arrested-bhau-gang-s-shooter-carrying-a-reward-of-rs-25-000-in-an-encounter-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Encounter: पुलिस ने भाऊ गैंग के 25 हजार के इनामी शूटर मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर में गोली लगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Encounter: पुलिस ने भाऊ गैंग के 25 हजार के इनामी शूटर मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर में गोली लगी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 27 Nov 2025 09:57 AM IST
सार
गुरुवार सुबह द्वारका जिले की नारकोटिक्स सेल को अंकित के साईं बाबा मंदिर, नजफगढ़ आने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी कर दी। करीब 8.05 बजे अंकित एक बाइक पर आया। पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा और पुलिस टीम पर तीन गोली चला दी।
विज्ञापन
Delhi Encounter
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
द्वारका जिला नारकोटिक्स सेल ने हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के 25 हजार का इनामी शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान अंकित के रूप में हुई है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस का हवलदार कुलदीप बाल-बाल बच गए। एक गोली उनके बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Trending Videos
जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 28 अक्तूबर को नजफगढ़ में चार बदमाशों ने रोहित लांबा नाम के व्यक्ति पर गोली चलाई थी। जांच में इस मामले में हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के शामिल होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से पूछताछ में इस मामले में अंकित और दीपक नाम के शूटरों के शामिल होने की बात आई थी। पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुवार सुबह जिले की नारकोटिक्स सेल को अंकित के साईं बाबा मंदिर, नजफगढ़ आने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी कर दी। करीब 8.05 बजे अंकित एक बाइक पर आया। पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा और पुलिस टीम पर तीन गोली चला दी। एक गोली हवलदार कुलदीप की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। उसके बाद पुलिस टीम ने तीन गोली चलाई, एक गोली अंकित के दाहिने पैर में लगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकित गांव गोरद, सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है। वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। 2020 में उसने सीआईए बहादुरगढ़ के सिपाही पर गोली चलाई थी, जिसमें सिपाही घायल हो गया था।