UP: गाजियाबाद में सीएम आज करेंगे गुफा मंदिर का लोकार्पण, नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली-मेरठ रोड पर बसंतपुर सैंथली स्थित श्री तरुण सागरम पारसनाथ अतिशय तीर्थ धाम में गुफा मंदिर का लोकार्पण करेंगे। साथ ही सीएम आज जेवर में नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचेंगे।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद पहुंचेंगे। यहां से वो गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली भी जाएंगे। इस दौरान सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सीएम योगी करेंगे गुफा मंदिर का लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली-मेरठ रोड पर बसंतपुर सैंथली स्थित श्री तरुण सागरम पारसनाथ अतिशय तीर्थ धाम में गुफा मंदिर का लोकार्पण करेंगे। बुधवार को कार्यक्रम स्थल का पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने निरीक्षण कर आयोजकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। धाम में 26 से 30 नवंबर तक पंच दिवसीय भगवान जन्म कल्याणक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 108 प्रसन्नसागर महाराज गुफा मंदिर का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।
बुधवार को पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसीपी लिपि नगायच समेत अन्य विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा एनएसजी व फील्ड यूनिट टीम की ओर से कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल किया गया। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए आईटीएस डेंटल कॉलेज परिसर में हेलीपैड बनाया गया है। यहां से मुख्यमंत्री कार में कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से 10 मिनट पहले ही दिल्ली-मेरठ मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर एनएसजी कमांडों ने डेरा डाल दिया है।
100 दिन में बनकर तैयार हुआ है मंदिर
श्री तरुण सागरम पार्श्वनाथ अतिशय तीर्थ धाम में 100 दिन के भीतर गुफा मंदिर का निर्माण कराया गया है। मीडिया प्रभारी अजय जैन ने बताया कि मंदिर में दो मूर्तियां लगाई गई हैं। इसके अलावा इसमें तरुण सागर महाराज के जो कार्य और उपलब्धियां हैं, वह भी प्रदर्शित की गई हैं।
एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के बाद गौतमबुद्धनगर आएंगे। वह पहले जेवर में नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इसके बाद नोएडा में निजी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक वह दोपहर 12:45 बजे हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। बुधवार को पूरे दिन एनआईए, यमुना प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सीएम दौरे की तैयारी करने में लगे रहे। एयरपोर्ट पर पहले वह टर्मिनल भवन पर किए गए कार्य का निरीक्षण करेंगे।
करीब दो घंटे एयरपोर्ट पर रुकने के बाद मुख्यमंत्री नोएडा में सेक्टर-50 स्थित निजी अस्पताल का लोकार्पण करने के लिए दोपहर 2:50 बजे हेलीकॉप्टर से नोएडा पहुंचेंगे। वहां सेक्टर-50 में निजी अस्पताल का लोकार्पण करने के बाद दिल्ली रवाना होंगे। इससे पहले 25 अक्तूबर को भी मुख्यमंत्री नोएडा एयरपोर्ट आए थे। इस दौरान निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने तेजी से काम पूरा करने के लिए कहा था। सिटी मजिस्ट्रेट दुर्गेश का कहना है कि मुख्यमंत्री के जिले में दो कार्यक्रम हैं।
पीएम का रैली स्थल देखेंगे योगी
समीक्षा बैठक के बाद योगी टर्मिनल भवन के सामने बने मैदान में होने वाली पीएम की रैली स्थल का जायजा लेंगे। उद्घाटन से पूर्व रैली स्थल की मिट्टी को समतल कर दिया गया है। उद्घाटन तिथि आने के बाद यहां पर स्टेज बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।