{"_id":"681d1e00610ee28c7b074f5d","slug":"delhi-friend-killed-with-bottle-glass-in-salt-dispute-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"South Delhi : नमक के विवाद में बोतल के कांच से दोस्त की हत्या, झगड़े के दौरान आरोपी भी जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
South Delhi : नमक के विवाद में बोतल के कांच से दोस्त की हत्या, झगड़े के दौरान आरोपी भी जख्मी
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 02:41 AM IST
विज्ञापन
सार
हमले में दोनों दोस्त बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को एम्स ट्राॅमा सेंटर ले जाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया।

सांकेतिक तस्वीर

Trending Videos
विस्तार
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की अमर काॅलोनी स्थित श्रीनिवासपुरी में खाने में नमक को लेकर हुए विवाद में एक दोस्त ने दूसरे पर बोतल के कांच से हमला कर दिया। दूसरे दोस्त ने खुद का बचाव करने के लिए उस पर भी हमला किया। हमले में दोनों दोस्त बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को एम्स ट्राॅमा सेंटर ले जाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
मृतक की शिनाख्त यूपी के उन्नाव के सफीपुर स्थित गांव इंधानी-मऊ निवासी राकेश (30) के रूप में हुई है। विवाद के दौरान आरोपी लालजी (28) के पेट और जांघ में कांच लगा। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात स्थल से क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए हैं। प्रत्यक्षदर्शी तेजीलाल और राम जीवन के बयान लेकर छानबीन की जा रही है। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार का कहना है कि लालजी की तबीयत में सुधार होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जााएगा।
दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि वारदात बुधवार रात करीब 9 बजे श्रीनिवासपुरी के पी-18 में हुई। यहां एक मकान निर्माणाधीन है। एक ही गांव के रहने वाले लालजी, तेजी लाल, राम जीवन व अन्य यहां मजदूरी करते हैं। राकेश भी उनके साथ मजदूरी करता था। काम के बाद सभी इसी मकान में सोते।
रात के समय राकेश खाना बना रहा था। इस बीच उसके दोस्त लालजी ने कहा कि खाने में नमक का ध्यान रखना। यह बात राकेश को बुरी लग गई और उसने लालजी को कुछ कह दिया। इस बात पर लालजी व राकेश आमने-सामने हो गए। लालजी ने कांच की बोतल तोड़कर उस पर हमला कर दिया।
राकेश ने भी कांच उठाकर उस पर हमला किया। दोनों ने एक दूसरे को बुरी तरह जख्मी कर दिया। दोनों अचेत हो गए। शोर-शराबा सुनकर तेजी लाल व राज जीवन वहां पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां राकेश को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद राकेश का शव परिवार के हवाले कर दिया है। दोनों चश्मदीद से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोनों ने बताया है कि मरने वाला और आरोपी दोनों एक ही गांव के थे और दोनों दोस्त भी थे।
चाकू मारने का बदला लेने के लिए युवक की हत्या
दक्षिण जिले के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में बदला लेने के लिए चाकू से वार कर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त नीशु (21) के रूप में हुई है। मंगलवार रात कुछ लड़कों ने नीशु को चाकू से गोद दिया था। बाद में वह मौके से भाग गए।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो नाबालिगों समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए बालिग आरोपी की पहचान तुषार के रूप में हुई है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि नीशु व उसके दोस्तों ने एक मई को एक युवक को चाकू मार दिया था। उसका बदला लेने के लिए घायल के छोटे भाई व अन्य ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश है।
दक्षिण-जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि नीशु मदनगीर में रहता था। परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई व एक बहन है। मंगलवार रात नीशु एच-2 ब्लॉक में एक दोस्त के साथ खड़ा हुआ था। इस बीच कई लड़कों ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया।
नीशु का दोस्त जान बचाकर भाग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जख्मी हालत में एम्स ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया।
हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने तीन लड़कों को पकड़ लिया। इनमें दो नाबालिग हैं। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि एक नाबालिग के भाई को नीशु व उसके दोस्तों ने चाकू मार दिया था। उसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने नीशु की हत्या कर दी। पुलिस को बाकी आरोपियों की तलाश है। सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल की जा रही है।