{"_id":"681c796b68301227c8096ad0","slug":"delhi-high-court-postpones-shahdara-bar-association-elections-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: हाईकोर्ट ने शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव को स्थगित किया, अब 24 मई को होंगे आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: हाईकोर्ट ने शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव को स्थगित किया, अब 24 मई को होंगे आयोजित
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 08 May 2025 02:59 PM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos
दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव को स्थगित कर दिया है, जोकि अब 24 मई को होगा। यह निर्णय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर लिया गया है, क्योंकि कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में पहले भी बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान व्यवधान देखा गया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वह 9 मई को होने वाले चुनाव के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे।
विज्ञापन
Trending Videos
रिटायर्ड जस्टिस तलवंत सिंह की ओर से दायर एक याचिका में अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए चुनाव प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कराने की मांग की गई थी, ताकि सुरक्षित और व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। हाईकोर्ट ने इस मांग को ध्यान में रखते हुए चुनाव को स्थगित करने का फैसला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले मार्च 2025 में भी कड़कड़डूमा और साकेत कोर्ट में होने वाले बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रियात्मक खामियों के चलते रद्द कर दिए गए थे, जिसके बाद हाईकोर्ट ने मई में नए सिरे से चुनाव कराने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस को अब नए सिरे से सुरक्षा तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि 24 मई को चुनाव सुचारु और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।
प्रत्याशियों को देना होगा चुनाव का खर्च
चुनावी खर्च के लिए फंड नहीं होने की बात सामने आने पर न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह, न्यायमूर्ति नवीन चावला व न्यायूमर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने कहा कि चुनाव समिति अध्यक्ष के अनुसार, चुनाव में कुल 20 से 22 लाख रुपये खर्च होने हैं। समिति के अध्यक्ष के सुझाव के अनुसार चुनाव में 34 प्रत्याशी मैदान में हैं और प्रत्येक प्रत्याशी पर 65 हजार रुपये का आर्थिक भार पड़ेगा। अदालत ने निर्देश दिया कि 13 मई तक चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी समिति के खाते में 65-65 हजार रुपये जमा कराएं। साथ ही स्पष्ट किया कि जो भी प्रत्याशी उक्त राशि नहीं जमा करेगा, उसे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।