{"_id":"67f5d57297baa1ab0b00827c","slug":"delhi-himanshu-murder-blood-soaked-son-died-in-lap-of-mother-killer-shahrukh-khan-and-sahil-khan-2025-04-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himanshu Murder: वो भागता रहा...साहिल और शाहरुख कमर, गर्दन पर मारते रहे चाकू; हिमांशु हत्याकांड की पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himanshu Murder: वो भागता रहा...साहिल और शाहरुख कमर, गर्दन पर मारते रहे चाकू; हिमांशु हत्याकांड की पूरी कहानी
शुजात आलम, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 09 Apr 2025 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली में प्रेम-प्रसंग से नाराज भाइयों ने की बहन के प्रेमी को बीच सड़क बेरहमी से मार डाला। कातिल साहिल और शाहरुख ने हिमांशु पर भागते समय ताबड़तोड़ वार किए। चाकू लगने के बाद भी हिमांशु भागता हुआ घर के पास पहुंच गया। मां की गोद में ही खून से लथपथ बेटे की जान निकल गई।

Delhi himanshu murder
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
देश की राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी की संजय कॉलोनी में सोमवार रात घर से करीब 150 मीटर दूर साहिल, शाहरुख और अन्य ने बातचीत के दौरान अचानक चाकू निकालकर बहन के प्रेमी हिमांशु पर हमला कर दिया। वह जान बचाने को भागा तो आरोपियों ने पीछे से उसकी कमर, गर्दन व शरीर के दूसरे हिस्सों पर कई वार किए।
हमले के बाद भी हिमांशु गिरा नहीं और वह अपने घर की ओर भागा। घर से करीब 10 मीटर पहले हिमांशु गिर गया। शोर-शराबा सुनकर परिजन वहां पहुंचे। मां लक्ष्मी ने बेटे हिमांशु को खून से लथपथ देखा तो जमीन पर बैठकर उसका सिर गोद में रख लिया।
इसके कुछ ही देर बाद हिमांशु ने गोद में दम तोड़ दिया। हालांकि परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं युवती का परिवार काफी समय से गोकुलपुरी की संजय कॉलोनी में रह रहा है।
परिवार में पिता मेहताब खान, मां और तीन भाई हैं। मेहताब का आजाद बैंड के नाम से अपना काम है। बेटे भी पिता के साथ बैंड का काम करते हैं। मृतक हिमांशु के एक परिजन ने बताया कि करीब चार साल पहले हिमांशु और युवती की दोस्ती हुई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
हमले के बाद भी हिमांशु गिरा नहीं और वह अपने घर की ओर भागा। घर से करीब 10 मीटर पहले हिमांशु गिर गया। शोर-शराबा सुनकर परिजन वहां पहुंचे। मां लक्ष्मी ने बेटे हिमांशु को खून से लथपथ देखा तो जमीन पर बैठकर उसका सिर गोद में रख लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके कुछ ही देर बाद हिमांशु ने गोद में दम तोड़ दिया। हालांकि परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं युवती का परिवार काफी समय से गोकुलपुरी की संजय कॉलोनी में रह रहा है।
परिवार में पिता मेहताब खान, मां और तीन भाई हैं। मेहताब का आजाद बैंड के नाम से अपना काम है। बेटे भी पिता के साथ बैंड का काम करते हैं। मृतक हिमांशु के एक परिजन ने बताया कि करीब चार साल पहले हिमांशु और युवती की दोस्ती हुई थी।
अक्सर दोनों एक-दूसरे से मिलते थे। करीब छह माह पहले दोनों अपने-अपने घर से भाग गए थे। इनके भागने के बाद दोनों के परिजनों ने उनको ढूंढ लिया। खूब हंगामा भी हुआ। बाद में पंचायत बैठी और उसमें फैसला हुआ कि दोनों एक-दूसरे से कभी नहीं मिलेंगे। इसके बाद भी दोनों का मिलना जुलना चालू रहा।
साढ़े तीन माह पहले युवती की मां ने पीसीआर कॉल कर हिमांशु के खिलाफ दी थी शिकायत
साढ़े तीन माह पूर्व युवती की मां ने पीसीआर कॉल कर हिमांशु के खिलाफ शिकायत दी। उनका आरोप था कि हिमांशु उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता है। दोनों परिवार थाने पहुंचे। इसके बाद थाने में दोनों परिवारों ने समझौता कर बात खत्म कर ली। हालांकि दोनों हिमांशु और युवती के न मिलने पर राजीनामा हुआ।
साढ़े तीन माह पूर्व युवती की मां ने पीसीआर कॉल कर हिमांशु के खिलाफ शिकायत दी। उनका आरोप था कि हिमांशु उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता है। दोनों परिवार थाने पहुंचे। इसके बाद थाने में दोनों परिवारों ने समझौता कर बात खत्म कर ली। हालांकि दोनों हिमांशु और युवती के न मिलने पर राजीनामा हुआ।
प्रेम-प्रसंग से नाराज भाइयों ने की बहन के प्रेमी की हत्या
आपको बता दें कि गोकुलपुरी की संजय कॉलोनी में सोमवार रात प्रेम-प्रसंग से नाराज भाइयों ने बहन के प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त हिमांशु उर्फ चीकू (19) के रूप में हुई है। हिमांशु इलाके में रहने वाले विशेष समुदाय की युवती से प्यार करता था।
आपको बता दें कि गोकुलपुरी की संजय कॉलोनी में सोमवार रात प्रेम-प्रसंग से नाराज भाइयों ने बहन के प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त हिमांशु उर्फ चीकू (19) के रूप में हुई है। हिमांशु इलाके में रहने वाले विशेष समुदाय की युवती से प्यार करता था।
दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलते थे। यह बात लड़की के परिजनों को नागवार गुजरती थी। पहले भी इसे लेकर विवाद हुआ था। सोमवार को दोनों एक बार फिर घूमने गए। यह बाद लड़की के भाइयों को पता चल गई। दोनों भाई अपनी बहन को घर छोड़कर हिमांशु के यहां पहुंचे।
वहां उसके घर से चंद कदमों की दूरी पर चाकू से आठ वार कर हिमांशु की हत्या कर दी। चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ था, इसलिए अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिवार को सौंप दिया गया। परिजनों ने गोकुलपुरी चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। कुछ लोगों ने मामले को सांंप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया।
आरोपी साहिल और शाहरुख गिरफ्तार
गाजियाबाद से हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने समझाकर परिजनों को वापस भेजा। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले में दो आरोपी भाइयों साहिल और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है।
गाजियाबाद से हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने समझाकर परिजनों को वापस भेजा। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले में दो आरोपी भाइयों साहिल और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है।
जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि हिमांशु गोकुलपुरी की संजय काॅलोनी की गली नंबर-2 में रहता था। परिवार में पिता योगेंद्र कुमार, मां लक्ष्मी के अलावा तीन भाई अरिमन, ऋषि और छोटा राम है। वहीं आरोपियों का परिवार संजय काॅलोनी में ही गली नंबर-3 में रहता है।
हिमांशु की पड़ोस में रहने वाली युवती से थी दोस्ती
हिमांशु के एक परिजन अंकित ने बताया कि हिमांशु की पड़ोस में रहने वाली युवती से दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे को चाहते थे। यह बात लड़की के परिजनों को पसंद नहीं थी। उन्होंने कई बार हिमांशु और उसके परिजनों को धमकी देकर लड़की से दूर रहने के लिए कहा था। सोमवार को हिमांशु और युवती घूमने निकल गए।
हिमांशु के एक परिजन अंकित ने बताया कि हिमांशु की पड़ोस में रहने वाली युवती से दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे को चाहते थे। यह बात लड़की के परिजनों को पसंद नहीं थी। उन्होंने कई बार हिमांशु और उसके परिजनों को धमकी देकर लड़की से दूर रहने के लिए कहा था। सोमवार को हिमांशु और युवती घूमने निकल गए।
इस दौरान लड़की के परिजन उनकी तलाश करते रहे। देर शाम को परिजनों ने लड़की को ढूंढ लिया और उसे घर छोड़ दिया। अंकित ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे लड़की के दो भाई व अन्य हिमांशु के घर पहुंचे। उन्होंने बातचीत के बहाने उसे घर से बुलाया। बाद में घर के पास ही उस पर चाकू से हमला कर दिया।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
चाकू के कई वार कर आरोपी भाग गए। जख्मी हालत में हिमांशु किसी तरह खुद ही अपने घर की दौड़ा, लेकिन वह रास्ते में गिर गया। परिजन उसे जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लड़की के दो भाई शाहरुख और साहिल को गिरफ्तार कर लिया। बाकी की तलाश कर रही है।
चाकू के कई वार कर आरोपी भाग गए। जख्मी हालत में हिमांशु किसी तरह खुद ही अपने घर की दौड़ा, लेकिन वह रास्ते में गिर गया। परिजन उसे जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लड़की के दो भाई शाहरुख और साहिल को गिरफ्तार कर लिया। बाकी की तलाश कर रही है।
परिजनों ने शव चौक पर रखकर लगाया जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया। मंगलवार दोपहर को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। परिजन व स्थानीय लोगों ने हिमांशु का शव गोकुलपुरी फ्लाईओवर चौक के नीचे रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी वहां पहुंच। मौके पर हिमांशु को न्याय दिलवाने के अलावा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई। धार्मिक नारे भी लगाए गए। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने समझाकर परिजनों को सड़क से हटाया। बाद में परिवार ने कर्दमपुरी श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया। मंगलवार दोपहर को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। परिजन व स्थानीय लोगों ने हिमांशु का शव गोकुलपुरी फ्लाईओवर चौक के नीचे रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी वहां पहुंच। मौके पर हिमांशु को न्याय दिलवाने के अलावा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई। धार्मिक नारे भी लगाए गए। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने समझाकर परिजनों को सड़क से हटाया। बाद में परिवार ने कर्दमपुरी श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
आरोप है कि बार-बार समझाने के बावजूद दोनों मिलते रहे। सोमवार को भी दोनों एक-साथ निकले थे। युवती के परिजनों ने उसे खोज निकाला। बाद में सबक सिखाने की नीयत से युवती के भाइयों ने हिमांशु की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: बहन से मोहब्बत की सजा मौत: शाहरुख और साहिल ने मिलकर हिमांशु को चाकू से गोदा, दिल्ली में खौफनाक हत्याकांड
यह भी पढ़ें: बहन से मोहब्बत की सजा मौत: शाहरुख और साहिल ने मिलकर हिमांशु को चाकू से गोदा, दिल्ली में खौफनाक हत्याकांड